- 25 अगस्त को मामले से मुक्त हो जाएंगे कनेक्शनधारी
शाजापुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
बिजली चोरी के प्रकरण बनने के बाद परेशान हो रहे उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है कि उनके प्रकरण वापस लिए जा रहे हैं। बिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी के बनाए गए प्रकरणों में से नियमानुसार पात्र हितग्राहियों की सूची बनाकर उन्हें सूचना पत्र भेजे हैं। 25 अगस्त को आयोजित होने वाली लोक अदालत में बिजली चोरी से कनेक्शनधारी मुक्त हो जाएंगे।
जिले में 200 रुपए प्रति माह की दर पर फ्लेट बिजली बिल देने एवं बिल माफी योजना के शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में हितग्राही असंगठित श्रमिक पंजीयन कराने पहुंच रहे हैं। जिले में अब तक करीब 75 हजार के लगभग कनेक्शनधारी योजना से जुड़ चुके हैं। बिल माफी योजना अंतर्गत जिल में करीब 80 करोड़ रुपए के बिल माफ हो रहे हैं। इसके चलते बकायादार पंजीयन कराकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं। वर्तमान में भी जो लोग असंगठित श्रमिक योजना अंतर्गत अब पंजीयन करा चुके हैं, वह बिजली कंपनी के कार्यालय में पहुंचकर सरल बिजली बिल व मुख्यमंत्री बिल माफी योजना का लाभ लेने पहुंच रहे हैं। कनेक्शनधारियों ने अपनी व परिजनों की समग्र आईडी के माध्यम से योजना का लाभ ले रहे हैं। वहीं यह दौर अभी थमा नहीं है। यहां बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंच रहे हैं और फॉर्म जमा करने में जुटे हैं। कई लोग नाम परिवर्तन करने के लिए भी फॉर्म जमा करा रहे हैं।
जानकारी अनुसार जिले में कु ल 1 लाख 37 हजार बिजली कनेक्शनधारी हैं। इनमें से 75 हजार उपभोक्ता योजना से जुड़ चुके हैं। शहर में ही करीब 3 हजार से ज्यादा कनेक्शनधारी योजना से जुड़ चुके हैं। वर्तमान में भी कई लोग यहां पहुंच रहे हैं। कंपनी के कायालयों में योजना के तहत अलग से काउंटर खोलकर स्टॉफ को तैनात कि या गया है। वहीं अब योजना अंतर्गत एक और फायदा उन उपभोक्ताओं को होने वाला है, जिनके विरुद्ध बिजली कंपनी ने कभी बिजली चोरी के प्रकरण बनाए थे। पहले कंपनी इन्हें बकाया देने के लिए तलाश रही थी लेकि न अब इन्हें इसलिए सूचना पत्र भेजे गए हैं, ताकि वह लोक अदालत में पहुंचकर प्रकरण वापसी के लिए प्रकि या कर सकें । जानकारी अनुसार अब तक बिजली कंपनी ने कृषि क्षेत्र के 4 हजार 772 प्रकरणों को वापस लेने के लिए लोक अदालत में रखे जाने की योजना बनाई हैं। लोक अदालत के बाद कृषि क्षेत्र के चोरी के सभी प्रकरण वापस हो जाएंगे। वहीं घरेलू श्रेणी के बिजली चोरी के करीब 1900 से ज्यादा मामले हैं इनमें से कंपनी द्वारा असंगठित श्रमिक के रुप में पंजीयन करा चुके हितग्राहियों को लाभ देने के लिए चयनित कि या है। फिलहाल सर्वे में 660 से ज्यादा पंजीकृत लोग मिल है। इनके प्रकरण वापस लिए जाएंगे।
आयोजित होगी लोक अदालत
- शासन के निर्देशानुसार कृषि के साथ असंगठित श्रमिक पंजीयन करा चुके घरेलू श्रेणी के कनेक्शनधारियों के बिजली चोरी के प्रकरण वापस लिए जा रहे हैं। इसके लिए इस माह 25 अगस्त को लोक अदालत आयोजित हो रही है।
एसआर सेमिल, अधीक्षण यंत्री बिजली कंपनी
----------