रतलाम। पुलिस अधिकारियों व लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार (रुपयों के लेनदेन) की शिकायतें मिलने पर एसपी अभिषेक तिवारी ने बिलपांक थाना पर पदस्थ एसआइ महेश शुक्ला व प्रमोद राठौर तथा एसपी कार्यालय में पदस्थ लिपिक जाकिर मंसूरी को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच किया गया है। सूत्रों के अनुसार एसआइ के खिलाफ आपराधिक मामले में रुपये की मांग करने व लिपिक के खिलाफ लेनदेन संबंधी शिकायतें एसपी को मिली थी। जांच कराने का आदेश देते हुए तीनों को निलंबित कर दिया गया।
0000
बस की टक्कर से दो घायल
रतलाम। बिलापंक थाना क्षेत्र के ग्राम पलास में बुधवार सुबह करीब नौ बजे बस व बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार 35 वर्षीय कैलाश भाभर पुत्र बसंतीलाल भाभर व 20 वर्षीय कमलेश निनामा पुत्र गोपाल निनामा दोनों निवासी ग्राम गुर्जरपाड़ा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0000
बिजली कंपनी आपरेटर की खुदकुशी का राज दूसरे दिन भी नहीं खुला
रतलाम। बिजली कंपनी के आपरेटर 26 वर्षीय दिनेश कुमावत पुत्र प्रकाश कुमावत निवासी ग्राम मावता थाना कालूखेड़ा द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का राज दूसरे भी नहीं खुल पाया। मावता चौकी प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि दिनेश बिजली कंपनी की रानीगांव स्थित ग्रीड पर संविदा के रूप में आपरेटर था। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे वह ड्यूटी कर घर लौटा था। पत्नी पदमा स्कूल में पढ़ाने गई थी। पिता खेत पर व मां कथा सुनने चली गई थी। पिता व अन्य लोग दोपहर करीब तीन बजे घर लौटे। दिनेश ने आवाज देने व खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। खिड़की से झांककर देखा तो वह कमर बेल्ट के छत से बंधे फंदे पर लटका दिखा। दरवाजा खोलकर उसे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित किया। उसके माता-पिता, पत्नी व भाइयों से जानाकरी ली, लेकिन किसी ने कोई कारण नहीं बताया। जांच की जा रही है।
0000
नाले में गिरने से मौत
रतलाम। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मावता के बागरी मोहल्ला में नाले में गिरने से 50 वर्षीय दशरथ पुत्र मांगीलाल की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दशरथ का घर नाले के पास में ही है। वह बुधवार दोपहर 1ः05 बजे नाले के पास से होकर जा रहा था, तभी पैर फिसलने से वह नाले में गिर गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और करीब दस मिनट बाद उसे बाहर निकाला। मावता के सरकारी अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया। जावरा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
0000
हत्या का प्रकरण दर्ज, आरोपित भतीजा हिरासत में
- मामला चली गोली लगने से बुआ की मौत होना का
रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने गोली लगने से शाहीन बी की मौत होने के मामले में उनके भतीजे आरोपित प्रापर्टी ब्रोकर नावेद शेरानी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 में हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जी रही है।
उल्लेखनीय है कि 40 वर्षीय शाहीन बी पत्नी अकील खान निवासी मनावर पांच-छह दिन पहले बड़ी बहन बरकत बी निवासी सुदामा परिसर के घर उनकी बेटी की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। 12 जून को शादी कार्यक्रम होने के बाद वह आनंद कालोनी में अपने भाई असलम शेरानी के घर रूकी थी। मंगलवार सुबह वह बैडरूम में बैठी थी। वहां प्रापर्टी ब्रोकर का कार्य करने वाला उनका भतीजा नावेद देशी पिस्टल साफ कर रहा था, तभी गोली चल गई थी। गोली सामने बैठी उसकी बुआ शाहीन की दायी आंख के ऊपर जाकर लगी थी। इससे उनकी मौत हो गई थी। मौके से नावेद भाग निकला था। पोस्टमार्टम के दौरान शाहीन की आंख के ऊपर से 7.65 एमएम की गोली निकाली थी। बेडरूम से गोली का एक खोखा पुलिस ने जब्त किया था। प्रारंभिक तौर में मामला हादसा माना जा रहा था, लेकिन जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज विवेचना शुरू कर दी है। टीआइ किशोर पाटनवाला ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हथियार जब्त नहीं हुआ है।
0000