असली योद्धा : कोरोना का टीका लगवाने के बाद शाजापुर के डॉक्टर ने किए दो मरीजों के ऑपरेशन
शाजापुर के डॉक्टर सुनील सोनी ने कोरोना निरोधक टीका लगवाने के बाद सर्जरी की।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sat, 16 Jan 2021 09:11:29 PM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Jan 2021 09:19:59 PM (IST)

शाजापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला मुख्यालय पर शनिवार को कोरोना का टीका लगवाने के बाद जिला अस्पताल में पदस्थ 65 वर्षीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील सोनी ने युवाओं सा जोश दिखाया। उन्होंने टीकाकरण के करीब डेढ़ घंटे बाद ही दो मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए।
सर्जरी को लेकर उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह ऑपरेशन के लिए मरीजों को भर्ती कर लिया था। शाम को उन्हें पहले ही दिन टीका लगने संबंधी मैसेज मोबाइल पर मिला। ऐसे में उन्होंने तय कर लिया था कि टीका लगवाने के बाद वे मरीजों का ऑपरेशन करेंगे। डॉ. सोनी तीन माह बाद सेवानिवृत होंगे।
जिला अस्पताल में पदस्थ सफाईकर्मी रंजित झांझोट को सबसे पहले टीका लगा। वे भी टीका लगने के बाद काम पर लौट आए। पूरी तरह सुरक्षित है टीका डॉ. सोनी ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद इसे तैयार किया है, साथ ही कसौटियों पर खरा उतरने के बाद ही टीके को मंजूरी मिली है।
दो चिकित्सक दंपतियों ने भी टीका लगवाया
खरगोन जिला अस्पताल में दो चिकित्सक दंपतियों ने भी टीका लगवाया। इनमें शिशु रोग विशेषज्ञ डा. मनीष पाटीदार व पत्नी आयुष चिकित्सक डा. सुषमा पाटीदार और शिशु रोग विशेषज्ञ डा. हितेष मुजाल्दे व उनकी पत्नी महिला रोग विशेषज्ञ डा. रक्षा मुजाल्दे शामिल हैं। बड़वानी में जिस नेत्र वार्ड में करीब पांच साल पहले आंखफोड़वा कांड हुआ था और 67 लोगों ने अपनी एक आंख की रोशनी खो दी थी, वहीं पर जिंदगी का टीका लगाया गया।