शुजालपुर। वर्षाकाल में शहर के अनेक आंतरिक मार्गों की हालत खराब हो गई है लेकिन मंडी क्षेत्र केप्रमुख मार्ग महात्मा गांधी मार्ग की मरम्मत नहीं होने से स्थिति बिगड़ी हुई है। मंडी क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम सड़क महात्मा गांधी मार्ग पर गड्ढों के साथ ही दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर सामान रख कर किए अतिक्रमण से हालात और बदतर हो गए हैं। लेकिन जवाबदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
जवाबदारों द्वारा शहर को अपने हालात पर छोड़ देने से अतिक्रमणकारियों के हौंसले और बढ़ गए हैं। यही कारण है कि अतिक्रमण केवल एक मार्ग पर ही नहीं है बल्कि पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके चलते सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। आने वाले दिनों में कृषि मंड़ी में सोयाबीन की आवक बढ़ने पर प्रमुख बाजार की स्थिति और खतरनाक रहेगी।
नगर पालिका द्वारा लंबे समय से शहर के आंतरिक डामरीकृत मार्गों पर मरम्मत नहीं कराने के चलते सड़कों की सूरत बिगड़ रही है। विशेषकर पुलिस चौकी चौराहे से रेलवे स्टेशन तक महात्मा गांधी मार्ग की हालत सबसे ज्यादा खराब है। मार्ग में गड्डे होने व अतिक्रमण की चपेट में होने से वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं राहगीर भी परेशान रहते हैं और आए दिन समस्या से दो-चार होते रहते हैं। गड्ड़े युक्त सड़क से वाहनों के गुजरने से बाजार में धूल के गुबार उड़ने लगते हैं जिससे दुकानदारों के साथ ही बाजार में खरीददारी करने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलोनियों के पहुंच मार्ग की हालत भी हो रही खराब
शहर की व्यस्ततम सड़कों के साथ ही रहवासी कॉलोनियों व गली-मोहल्लों की सड़कों की हालत बहुत ही बेकार हो रही है। चारों ओर कीचड़ सनी सड़कें दिखाई देती हैं। इन पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है। सीसी रोड़ या डामर से बनी सड़को के उखड़ या टूट जाने से घरों का गंदा पानी सड़को पर बहता रहता है। पानी की निकासी के लिए नालियों का सही नहीं होने से पानी सड़क पर ही भरा रहता है। इस कारण इन मार्गों से निकलने वाले वाहन से कीचड़ उछल कर राहगीरों पर गिरता है। मार्गों की बिगड़ी हालत सुधारने के लिए नगर पालिका द्वारा कोई योजनाबद्घ तरीके से काम नहीं किया जा रहा है। फ्रीगंज स्थित मोती मोहल्लेवासी कीचड़ युक्त व जर्जर सड़क से परेशान हैं। सड़क मार्ग के साथ अतिक्रमण के कारण मार्ग भी संकरा हो गया है जिसक चलते वाहनों को निकलने में वाहन चालकों को दिक्कत होती है।
जवाबदार मौन,अतिक्रमणकारी मस्त
वैसे तो पूरा नगर अतिक्रमण की चपेट में है पर विशेष कर सिटी मंडी फोरलेन मार्ग व मंडी क्षेत्र पुलिस चौकी चौराहे से लेकर रोकडिया हनुमान मंदिर तक का मार्ग खराब होने के साथ-साथ अतिक्रमणकारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने पक्की सड़क मार्ग तक कब्जा कर सामान रखने व सिटी मंडी फोरलेन मार्ग पुलिस चौकी चौराहा से गांधी पार्क तक के सड़क मार्ग पर अतिक्रमण करने से मार्ग की स्थिति बड़ी भयावह बनी हुई। फोरलेन मार्ग तो टू मार्ग ही बचा है। इसको देखते हुए ऐसा लगता है कि अतिक्रमणकारी मस्त हो रहे हैं व जवाबदार ऐसे लोगों के आगे पस्त दिखने लगे है।