कालापीपल मंडी। हमारा राष्ट्र वैभवशाली होकर सोने की चिड़िया कहा जाता था। इसकी रक्षा के लिए पुरखों ने बलिदान दिए हैं। मध्यकाल में जब देश पर मुगलों का शासन था तब छत्रपति शिवाजी महाराज के ज्येष्ठ पुत्र संभाजी महाराज ने अपने रणकौशल से औरंगजेब को धूल चटाई थी। धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं ने भी अतुलनीय बलिदान दिया है। अपने मतभेदों को भुलाकर, तुच्छ स्वार्थों को त्याग कर मातृभूमि की सेवा करनी होगी, हमें भारत को परम
वैभव की ओर ले जाना है।
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक के मुख्य वक्ता हरिचरण परमार ने कही। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा ग्राम पासीसर में पथ संचलन निकाला गया।
भगवा ध्वज के नीचे 'संगठन गढ़े चलो सुपथ पर बढ़े चलो' गीत के साथ कदमताल करते हुए स्वयंसेवक गांव की गलियों से गुजरे। ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन में ग्राम भूरियाखजुरिया, कुठाली, रौंसी, भरदी, खरखर, खलीलपुर आदि गांव के स्वयंसेवक सहित खंड कार्यवाह विनोद पाटीदार, बौद्घिक प्रमुख धर्मेन्द्र मेवाड़ा, शारीरिक प्रमुख संदीप परमार भी शामिल हुए। विभाग सह सेवा प्रमुख भानुसिंह राजपूत ने
बताया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर पथ संचलन निकाले जा रहे है, इसी श्रृंखला में 27 फरवरी को चाकरोद मंडल का
संचलन ग्राम ईमलीखेड़ा में निकाला जाएगा।
औद्योगिक प्रयोजन के लिए 40.47 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित
शाजापुर। जिले में औद्योगिक प्रयोजन के लिए कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा ग्राम बामन्याखेड़ी में कुल रकबा 3.65 हेक्टेयर, भदौनी में 32.620 हेक्टेयर एवं खेरखेड़ी में 4.20 हेक्टेयर इस प्रकार तीनो ग्रामों की कुल 40.47 हेक्टेयर शासकीय भूमि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग को हस्तांतरित की गई है। कलेक्टर जैन ने शाजापुर तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि हस्तांतरित भूमि की प्रविष्टि अभिलेख में अंकित करें व निवेश प्रोत्साहन विभाग को हस्तांतरित भूमि का कब्जा सौंप कर रिपोर्ट कलेक्टर न्यायालय को भेजें।