
शुजालपुर। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर ग्राम पोचानेर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में परंपरागत रोजगार करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह एवं भगवा वस्त्र से सम्मान किया है।
मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संयोजक अरुषेन्द्र शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का लघु उद्योग कुटीर उद्योग एवं परंपरागत व्यवसाय लोगों की जीविका के साधन थे। उस समय हमारे देश में बेरोजगारी नाम का कोई शब्द नहीं था,हर व्यक्ति रोजगार युक्त था आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की समस्याएं हैं। यदि हम नौकरी को नहीं परम्परागत रोजगार को महत्व देंगे तो हम सब मिलकर हमारी पीढ़ी को अपने पैरों पर खड़ा कर सकते हैं। स्वरोजगार से ही बेरोजगारी हो दूर हो सकती है। कार्यक्रम की भूमिका प्रांत संयोजक डॉ. हरिओम वर्मा ने रखते हुए बताया कि हमे समाज के उन लोगों का सम्मान करना जरूरी है जिन्होंने अपने जीवन के लिए स्वयं के रोजगार को स्थापित किया। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित राहुल विश्वकर्मा ने स्थानीय लोगों को स्वदेशी गीत सुना कर अपनी बात रखी।
अध्यक्षता सरपंच धनसिंह परमार ने की व संचालन हरिओम हिंदुस्तानी ने किया। अंत में आभार मानसिंह परमार ने माना। धनसिंह राजपूत,अशोक पांचाल मुकेश पांचाल,हेमंत जयसवाल, सुरेंद् डोडिया आदि उपस्थित थे।
परंपरागत व्यवसायियों का किया सम्मान
स्वदेशी जागरण मंच ने ग्राम पोचानेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नए वर्ष के अवसर पर नई पहल क श्रीगणेश करते हुए परंपरागत व्यवसाय का अपनाकर उद्वमशील बने लोगो का सम्मान किया। ग्रामीण उद्यमियों में सर्वश्री हरि राम,बद्री लाल, सुरेश महेश्वरी, बाबू कारीगर, अनिल विश्वकर्मा, बद्रीप्रसाद सेन, उमराव प्रजापति, मोहनलाल शर्मा, देवकरण सोनी, गौरीलाल नाथ, कमल बरैठा, गजराज पुष्पद, पर्वत आचार्य, भगीरथ, पोकलैंड मेकेनिक विजेंदर मालवीय, श्रीमती हेमलता परमार, देवराज परमार,नंदलाल,धनराज,घनश्याम आदि को सम्मानित किया।