
पिपलिया नानकार में कुएं से मिले मां-बेटी के शव
सुसनेर। समीपस्थ ग्राम पिपलिया नानकार में गांव के बाहर एक कुएं से मां-बेटी के शव मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 24 वर्षीय बालकुंवर अपनी 3 साल की बेटी पायल के साथ कुएं पर गई थी। काफी देर दोनों तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ देर तक खोजबीन के बाद दोनों के शव कुएं में मिले। सूचना के बाद पुलिस भी 100 डायल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मां-बेटी के शव कुएं से बाहर निकाले गए। शव सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए। सबइंस्पेक्टर आलोक परेटिया के अनुसार पुलिस को सुचना मिली थी कि पिपलिया नानकार के कुएं में मां-बेटी के शव मिले हैं। दोनों शव सुसनेर अस्पताल लाए गए। यहां पीएम करवा कर शव स्वजन के सुपूर्द किए। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सेन समाज ने सैलून खोलने को लेकर तहसीलदार से की चर्चा
सुसनेर। लॉकडाउन के चलते ग्रीन जोन में होने के बाद भी सैलून की दुकानों को नहीं खोलने दिया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को डाक बंगला रोड पर स्थित रेस्ट हाऊस पर सेन समाजजनों ने तहसीलदार ओशीन विक्टर से चर्चा कर बताया कि शासन द्वारा कई जगह पर सैलून खोले जाने की छूट दी गई है, साथ ही आर्थिक सहायता के लिए कैश शिल्पी के कार्ड बनाए जा रहे हैं, लेकिन स्थानीय समाजजनों का कोई कार्ड नहीं बनाया गया है। दुकानें खोले जाने की अनुमति के साथ उनके कैश शिल्पी के कार्ड बनवाए जाएं जिससे उन्हें व्यापार के दौरान सरकार से कुछ आर्थिक सहायता मिल सके।
फोटो- 26 सुसनेर 4 तहसीलदार से चर्चा करते हुए सेन समाजजन।