-लोगों में बढ़ते कोरोना संक्रमण का कोई खौफ नहीं
आगर-मालवा (नईदुनिया न्यूज)। इन दिनों लग्नसरा के चलते शहर के मुख्य सराफा बाजार से लेकर सती रोड हाटपुरा तक करीब 400 मीटर के मार्ग में यातायात की समस्या गहरा गई है। इसकी मुख्य वजह बाजार मार्ग में दुकानों के सामने ग्राहकों की गाड़ियों की बेतरतीब पार्किंग है। ऐसे में इस बाजार मार्ग से आम राहगीरों का निकलना जब तब लगने वाले जाम के कारण दूभर हो रहा है। पैदल राहगीरों को भी इस मार्ग से निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। इन दिनों कोरोना का कहर जिले में भी बरकरार है। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों में मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने की अपील प्रशासन ने कर रखी है, लेकिन हकीकत यह है कि अधिकतर लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही दो गज दूरी का पालन कर रहे हैं। सोमवार को शहर के सराफा बाजार में कोरोना संक्रमण से बचाव के नियम तार-तार होते नजर आए।
गौरतलब है कि यह समस्या कोई आज नई नहीं है। नगर का मुख्य बाजार गोपाल मंदिर से सराफा बाजार होते हुए सती रोड हाटपुरा तक है, जहां ग्राहकों की भीड़भाड़ रहती है। सोने-चांदी, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, बर्तन की दुकानें यहां हैं। शादी के इस सीजन में ही यह क्षेत्र में सघन यातायात बना रहता है। नगर की बसाहट के अनुसार यह क्षेत्र संकरी है, जिसके कारण यह समस्या यहां सामने आती रहती है। दिसंबर 2017 के अंत में कलेक्टर अजय गुप्ता एवं तत्कालीन एसपी मनोजकुमार सिंह ने इस क्षेत्र का दौरा किया था। इस मार्ग के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए किसी भी प्रकार के फोर व्हीलर वाहनों के रोक के निर्देश दिए थे। तदानुसार आगर पुलिस ने 1 जनवरी ने प्रवेश पर रोक लगा दी थी, जिसका पालन भी सरकारबाड़ा चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद पुलिस करा रहे हैं। बावजूद दुकानों से खरीदे गए सामान को हाथ ठेले से ले जाना पड़ता है। साथ ही वैवाहिक जलसे भी बाजार मार्ग से निकलते हैं। पार्किंग स्थल के सुरक्षित संचालन का स्थान और व्यवस्था बाजार के समीप नियत नहीं हो पा रही है। ऐसे में ग्राहक जो सामान लेने दुकानों पर पहुंचते हैं। वो थोड़ी देर के लिए अपने वाहन दुकानों के पास खड़ा रखते हैं। ऐसे में बड़ौद दरवाजे से लेकर सती रोड होते हुए सरकारबाड़ा से सराफा बाजार तक इन दिनों दुपहिया वाहन एवं पैदल राहगीर भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात प्रभारी सूबेदार सोनू बड़गुर्जर ने बताया कि नगर के प्रमुख बाजार मार्ग में फोर व्हीलर प्रवेश पर रोक का पालन कराया जा रहा है। लग्नसरा से इन दिनों ग्राहकों व आने जाने वालो के यातायात में एकदम वृद्घि हुई है। इधर दुपहिया वाहनो की पार्किंग स्थल बाजार के समीप नियत नही हो पाया है। ऐसे में कभी सभी थोड़ी देर के लिए मुख्य रूप से सराफाबाजार में यातायात बाधित हो जाता है। यातायात व थाना पुलिस अपने स्तर पर सजगता से इस क्षेत्र के यातायात पर निगरानी रखते हुए जाम की स्थिति न बने ऐसा प्रयास करती आई है।