शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक में की चर्चा
शाजापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहीद दिवस 23 मार्च के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले में एक साथ एक ही दिन 14 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। इस तरह शहीद दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन करने के साथ रक्तदान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने का नवाचार किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों के संबंध में शनिवार को कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह, अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, ब्लड बैंक प्रभारी डा. एसडी जायसवाल, सिविल सर्जन विपिन जैन सहित विभिन्न शासकीय-अशासकीय तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर जैन ने बताया कि 23 मार्च को जिले में 14 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में लगभग 200 यूनिट से अधिक तथा इन सभी शिविरों में लगभग कुल दो हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कहा कि जिले के आम नागरिक शहीद दिवस पर रक्तदान करके देश के वीर सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे रक्तदान जैसे नेक काम में आगे आएं तथा रक्तदान करने के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने विभिन्न शासकीय-अशासकीय तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी से कहा कि वे शिविर में स्वयं तथा अपने संगठन के लोगों से भी रक्तदान करवाएं। बैठक में कलेक्टर ने रक्तदान शिविरों की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिए।
जिले में यहां लगेंगे रक्तदान शिविर
23 मार्च को 14 स्थानों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन किए जाएंगे। जिसमें जिला अस्पताल शाजापुर, अम्बेडकर भवन नगर पालिका परिसर शाजापुर, जेएनएस. महाविद्यालय शुजालपुर, युवराज क्लब शुजालपुर सिटी, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र बेरछा, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मक्सी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहन बड़ोदिया, प्रायमरी हेल्थ सेंटर अवंतिपुर बड़ोदिया, पंचायत भवन कड़वाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरनियाकलां, शासकीय विद्यालय रनायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोचानेर तथा पंडित बाल कृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर शामिल हैं।
रक्तदान शिविर में यहां की टीम भी आएगी
शिविर के लिए एमवायएच इंदौर ब्लड बैंक संचालक डॉ. अशोक यादव, हमीदिया अस्पताल भोपाल ब्लड बैंक संचालक डॉ. यूएम शर्मा, उज्जैन ब्लड बैंक इंचार्ज डा. संगीता, सिविल सर्जन तथा ब्लड बैंक इंचार्ज देवास डा. अतुल बिडवई, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सीहोरे डा. आनंद शर्मा तथा ब्लड बैंक इंचार्ज राजगढ़ डा. पीके जैन को दल के साथ रक्तदान शिविर में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। साथ ही रक्तदान शिविर प्रभारी एव संयोजक की भी नियुक्ति की गई है।
रक्तदान हेतु लिंक भी जारी
रक्तदान शिविरों में रक्तदान हेतु आम नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आयुष गुप्ता 8982615143, अनुविभाग शाजापुर के लिए 9713489049 तथा अनुविभाग शुजालपुर के लिए 9993413594 पर संपर्क कर सकते हैं।