Shajapur News: भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर की नई कलेक्टर बनाया गया है। किशोर कन्याल को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।
'अधिकारियों को गरीबों के काम और भाव दोनों का सम्मान करना चाहिए'
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अफसरों द्वारा जिन शब्दों का उपयोग किया गया, उसकी वह निंदा करते हैं। अफसरों की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी,… pic.twitter.com/Vov025A8Ml
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 3, 2024
सीएम मोहन यादव ने कहा- यह बर्दाश्त नहीं
मीडिया से मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके ध्यान में लाया गया कि कल शाजापुर ट्रक ड्राइवर और जिला प्रशासन की बैठक में इस तरह की भाषा बोली गई थी। एक अधिकारी को इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। खासकर यह सरकार तो गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीब उत्थान के लिए काम करते हैं। ऐसे में हरेेक अधिकारी को चाहे वह कितना भी बड़ा अधिकारी हो उसे गरीब के काम का भी सम्मान करना चाहिये और भाव का भी सम्मान करना चाहिये। ऐसे अधिकारी को मैदान में रहने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं..... मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।
इस तरह की बात को कभी क्षमा नहीं करेंगे
सीएम ने कहा कि मैं आशा करता हूं जो अधिकारी आएगा वह भाषा और व्यवहार का ध्यान रखेगा। मेरे मन में इस बात की पीड़ा है और मैं इस तरह की बात को कभी क्षमा नहीं करूंगा।
VIDEO | A verbal spat erupted between Shajapur (Madhya Pradesh) Collector Kishor Kumar Kanyal and one of the truckers, protesting against the new hit-and-run law, earlier today. pic.twitter.com/nv6bMvB3FJ
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2024
कलेक्ट्रेट में थी चालकों की बैठक
उल्लेखनीय है कि वाहन चालकों की हड़ताल के बीच कल शाजापुर कलेक्ट्रेट में हड़ताल के चलते बने हालात से निपटने और वाहन चालकों से चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में एक ड्राइवर ने कहा था कि तीन दिन तक हमारी हड़ताल है, इसके बाद हम कुछ भी करेंगे।
शाजापुर में ट्रक डाइवर से जुड़ी घटना को लेकर राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई....
शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के दौरान अधिकारी द्वारा अपशब्दों का उपयोग करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार… pic.twitter.com/yi73QRpXuz
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 3, 2024
तब भड़क गए थे कलेक्टर
इस पर कलेक्टर किशोर कन्याल भड़क गए थे और बोले थे कि फालतू बात मत करना यहां पर। क्या करोगे क्या औकात है तुम्हारी। कोई कानून को अपने हाथ में लेगा। यह बात समझ लीजिये। ड्राइवर बोला कि हमारी यही तो लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। हालांकि बाद में ड्राइवर ने माफी मांग ली थी और मामला शांत हो गया था।