Shajapur News: कालीसिंध में इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस से भेड़ें टकराईं, दो घंटे रुकी रही
पावर इंजन में भेड़ों के फंसने से पहिए जाम हो गए, बाद में धीरे-धीरे ट्रेन को कालीसिंध रेलवे स्टेशन तक लाया गया।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 14 Dec 2023 12:32:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Dec 2023 12:32:32 PM (IST)
कालीसिंध रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन। HighLights
- ट्रेन के पावर इंजन में भेड़ों के फंसने से पहिए जाम हो गए
- रेल स्टेशन पर करीब दो घंटे छह मिनट तक खड़ी रही
- ट्रेन का कालीसिंध स्टेशन पर ठहराव नहीं
Shajapur News: नईदुनिया प्रतिनिधि, कालीसिंध (शाजापुर)। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलमंडल में उज्जैन-भोपाल रेलखंड के मध्य रंथभवर कालीसिंध रेलवे ट्रैक पर घंसोदा फाटक के पास बुधवार सुबह हादसा हो गया। आंबेडकर नगर से भोपाल को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने अचानक भेड़-बकरियों का झुंड आकर टकरा गया। इससे पांच से अधिक भेड़ की मौत हो गई।
ट्रेन के पावर इंजन में फंस गई भेड़
वहीं, ट्रेन के पावर इंजन में भेड़ों के फंसने से पहिए जाम हो गए, बाद में धीरे-धीरे ट्रेन को कालीसिंध रेलवे स्टेशन तक लाया गया। क्षतिग्रस्त ट्रेन इंजन को काटकर स्टेशन पर खड़ी कंटेनर मालगाड़ी से पावर लगाकर भोपाल की ओर बढ़ाया गया। इस बीच रेल स्टेशन पर करीब दो घंटे छह मिनट तक खड़ी रही और 10 बजकर 17 मिनट पर रवाना हुई।
ट्रेन का कालीसिंध स्टेशन पर ठहराव नहीं
गौरतलब रहे इस ट्रेन का कालीसिंध स्टेशन पर ठहराव नहीं है। इस कारण जहां यात्रियों को परेशान होना पड़ा,, वहीं डा. अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णोदेवी कटरा भी कालीसिंध में 10 मिनट रुककर 10.31 बजे तक इंदौर की ओर निकली।
दोपहर एक बजे तक रेलवे के टेक्नीशियन ने इंजन को सुधारकर कालीसिंध स्टेशन के साइडिंग लाइन में खड़ा किया। इधर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर पेंचवेली के कई यात्रियों को ओवरब्रिज पैदल पुल के अभाव में दो नंबर रेल लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ा l