-यातायात व्यवस्था से नाराज रहवासी दुकानदारों ने लगाया जाम
शुजालपुर। फ्रीगंज स्थित एटीएम चौराहे पर हार्वेस्टर चालक ने गुरुवार शाम बाइक पर हार्वेस्टर चढ़ा दिया। इससे बाइक चालक के पैर मे गंभीर चोट आई। घायल को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सिटी स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, यहां से उसे सीहोर रैफर कर दिया। चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम व इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए नाराज रहवासियों व दुकानदारों ने मिलकर जाम लगा दिया। मंडी पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया ओर हार्वेस्टर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।
जानकारी अनुसार शुजालपुर से आष्टा की ओर जा रहे हार्वेस्टर (पीबी 30 वाय 9559) ने साइड में चल रही बाइक (एमपी 42 एमएल 0892) को टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक कैलाश नारायण पुत्र मुंशीलाल परमार निवासी मंगलविहार कालोनी शुजालपुर मंडी का वाया पैर टूट गया। उसे सिटी सिविल अस्पताल ले जाया गया। आए दिन हो रही घटनाओं से परेशान रहवासी व दुकानदारों ने हार्वेस्टर के सामने बाइक खडी कर दी। इससे जाम की स्थिति निर्मित हो गई। दोनो तरफ करीब दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। करीब 15 से 20 मिनट जाम की रहने से रहवासी व वाहन चालक परेशान होते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल किया।
---
हमलावर बंदर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
शुजालपुर। समीपस्थ ग्राम रसलपुर में कई दिनों से आतंक मचा रहे बंदर को वन विभाग की रेस्क्यू टीम पकड़ कर अपने साथ उज्जैन ले गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी जीएस जाटव ने बताया कि ग्राम रसलपुर मे बंदर द्वारा उत्पात मचाने व ग्रामीणों पर हमला कर घायल करने की मिल रही शिकायतों को देखते हुए सरपंच मनोहर सिंह बाघेला ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उज्जैन से वृत्त स्तरीय वन रेस्क्यू टीम को बुलाया। इसमें रेस्क्यू एक्सपर्ट मदन मोहरे, दल सदस्य राजेंद्र चौहान, सोनू चौहान, मयंक गिजरे, हरीश सक्सेना, राजेश जावरिया, प्रदीप विश्वकर्मा, देवेन्द्र मगोरिया, अंकित खत्री आदि कर्मचारियों ने बंदर को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में बंद किया।