
शाजापुर। सलसलाई थाना परिसर में बुधवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया। जहां से उसे इंदाैर रेफर कर दिया गया।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मामले में सलसलाई थाना पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल थाना परिसर में ही पीड़ित और दूसरे पक्ष के बीच कहासुनी हुई और इसी बीच उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए पीड़ित आशिक पुत्र बुद्दे खां निवासी सलसलाई का कहना है कि सलसलाई के ही जगदीश मेवाड़ा व अन्य लोगों से जमीन को लेकर उसका विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को सलसलाई थाने पर आए थे।
यहां जगदीश मेवाड़ा और उसके साथियों से उसकी कहासुनी हुई। पीड़ित ने बताया कि वह कई बार पुलिस को शिकायत कर चुका किंतु उसकी सुनवाई नही हुई। ऐसे में परेशान होकर उसने थाने में जहरीला पदार्थ खा लिया।युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाने पर माैके पर माैजूद लोग और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया गया।
अस्पताल पहुंचे पुलिस अफसर
थाना परिसर में युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने से पुलिस भी सकते में आ गई। युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही सलसलाई थाना प्रभारी जनकसिंह रावत व अन्य अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे। माैके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल माैजूद रहा। जिसके चलते पीड़ित के परिजन भी सहमे हुए दिखाई दिए।पीड़ित आशिक ने सलसलाई थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई नही की।
जुलाई में भी सलसलाई थाने में युवक ने खाया था जहर
गत वर्ष जुलाई माह में भी एक युवक ने सलसलाई थाने में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए पीड़ित पीड़ित संजय पुत्र लक्ष्मीनारायण परमार निवासी बुड़लाय ने बताया था कि चोरी के मामले में सलसलाई थाना पुलिस 15 दिन से परेशान उसे कर रही थी।एक बार फिर थाने बुलाया, वहां पहुंचते ही तत्कालीन थाना प्रभारी देवड़ा ने गांव वालों के सामने गाली-गलौच की थी।सलसलाई थाना पुलिस और थाना प्रभारी देवड़ा द्वारा बार-बार थाने बुलाने और गाली-गलौच से परेशान होकर उसने जहर खाया था।
दोनों पक्ष खुद ही थाने आए थे
दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है, बुधवार को दोनों ही पक्ष थाने आए थे। वह आपस में चर्चा कर रहे थे। चुंकि न तो पुलिस उन्हें थाने लाई थी और न ही हमने उन्हें थाने बुलाया। वह आपसी चर्चा कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस अपने काम में लगी हुई थी। इसी दाैरान उनमें कहासूनी हुई और एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया।जिस पर उसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया।
जनकसिंह रावत, टीआइ सलसलाई थाना