सुसनेर। दीपावली के त्यौहार को लेकर बाजार में बढ़ रही भीड़ के बीच अब चोर एवं बदमाश भी सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा जवानों की तैनाती नहीं होने से अपराधियों में खौफ नजर नही आ रहा हैं बुधवार दोपहर 1ः30 बजे के लगभग शुक्रवारिया बाजार में स्टेट बैंक चौराहे के समीप संचालित अशोक जैन विद्यार्थी की किराना दुकान से दिनदहाड़े दो चोर मोबाइल चुरा ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दो में से एक युवक मोबाइल चुरा रहा था तो दूसरा बाइक लिए खड़ा था। फिर दोनों बाइक से फरार हो गए। दुकानदार अशोक जैन ने सुसनेर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि नगर में दीपावली के त्यौहार की खरीददारी के लिए बड़ी संख्या में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं। बाजार में भीड़ के साथ व्यापार में भी तेजी आने से व्यापारी व्यापार में व्यस्त नजर आ रहे हैं। इस फायदा उठाते हुए चोर व बदमाश नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नगर के हाथी दरवाजे पर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए एक पुलिस जवान की तैनाती की गई है। किन्तु नगर के अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों के मौजूद नहीं होने से इस तरह की वारदात सामने आ रही हैं। नगर की सुरक्षा के लिए तैनात चीता पार्टी भी कभी-कभार ही नगर में नजर आती हैं।
पांच हजार किलो गुड़ और महुआ लहान नष्ट किया
शाजापुर। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 27 अक्टूबर को सुंदरसी थाना व बेरछा थाना से संबंधित कंजर डेरो पर संबंधित थाना बल के साथ आबकारी शाजापुर के द्वारा माधोपुर व बांगरी कंजर डेरे पर संयुक्त दबिश गई व 5000 किलोग्राम गुड व महुआ लहान मौके पर नष्ट किया व लगभग 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सुंदरसी थाना प्रभारी श्री एल.एस देवड़ा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीके साहू, आबकारी उपनिरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया, सुरेश पटेल आबकारी आरक्षक दिनेश कौशिक, अमित शर्मा, लखन सिंह सिसोदिया एवं सैनिक भगवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।