आगर मालवा। उज्जैन-कोटा मार्ग के पास स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड़ कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर के भव्य शुभारम्भ को लेकर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का गत दिवस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पांच दिवसीय महोत्सव संपन्न हो गया महोत्सव के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। दुसरे दिन मंडप प्रवेश, मुर्ति संस्कार, देव आह्वान एंव पूजा संस्कार किया गया।
सोमवार से शिव परिवार को जलाधिवास कराया गया हैं। आज मंगलवार को सुबह फलाधिवास हुआ। कॉलोनी वासियों ने श्रृद्घा से इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया। बुधवार को भगवान मंगलनाथ महादेव की प्राण प्रतिष्ठा हुई। पुर्णाहुति के बाद नवनिर्मित मंदिर में मंगलनाथ महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई साथ ही भोजन प्रसादी का आयोजन कॉलोनी वासियों द्वारा किया गया। इस आयोजन को लेकर न्यू हाउसिंग बोर्ड़ कॉलोनी वासियों में खासा उत्साह हैं। ज्ञात हो कि रविवार को कलश यात्रा में कॉलोनी की बालिकाएं, महिलाएं व पुरूष बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।
मनकामनेश्वर मंदिर में
चल रहा महोत्सव
शहर में चल रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की इस कड़ी में मंगलवार से माधव गंज रोड़ स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 3 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आरंभ होगा। यहां माधवगंज क्षेत्र के रहवासी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करवा रहे हैं।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आरम्भ हवन पूजन से होगा तथा बुधवार को दोपहर 3 बजे शिव परिवार व नगर भ्रमण एंव सैयाधिवास कराया जाएगा तथा रात्रि में सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया हैं। आज गुरूवार 7 जुलाई को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, मुर्ति संस्कार एंव पुर्णाहुति के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया हैं। इस आयोजन को लेकर भी माधव गंज वासियों में खासा उत्साह हैं।