Trains from Shajapur: शाजापुर। कोरोना संक्रमण काल में शाजापुर रेलवे स्टेशन पर बंद किया गया रेलगाड़ियों का ठहराव फिर से शुरू कर दिया गया है। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को शाजापुर रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना किया। साथ ही रेलगाड़ी के स्टाफ का स्वागत भी किया।
रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में कोरोनाकाल में बंद हुई रेलगाड़ियों के ठहराव को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर संघर्ष करने वाले नागरिक, संगठनों और समाजजनों का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया। दरअसल कोरोना काल में करीब दर्जनभर रेलगाड़ियों का शाजापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव बंद होने से नागरिकों को लंबी दूरी के शहरों में आवाजाही के लिए खासी परेशानी उठानी पड़ती थी। उन्हें जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर मक्सी या 60 किमी दूर उज्जैन जाकर रेलगाड़ी पकड़नी पड़ती थी।
ऐसे में समय अधिक लगने के साथ ही आर्थिक भार भी शहरवासियों पर पड़ रहा था। जिसके चलते लंबे समय से रेलगाड़ियों का ठहराव फिर से शुरू करने की मांग की जा रही थी। समय-समय पर शाजापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलने के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को भी इसे लेकर ज्ञापन दिए गए। जिसका असर यह हुआ कि रेलवे को फिर से पांच जोड़ी रेलगाड़ियों का ठहराव शाजापुर रेलवे स्टेशन पर करना पड़ा।
कोरोना काल में शाजापुर रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों का ठहराव बंद कर दिए जाने से आटोचालक भी परेशान थे। अब एक बार फिर एक साथ पांच जोड़ी रेलगाड़ियों का ठहराव स्टेशन पर प्रारंभ किया गया है। जिससे आटो चालक भी खुश हैं। दरअसल रेलवे स्टेशन शहरी क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर स्थित है। ऐसे में रेल यात्रियों का आवागमन के लिए आटो की सवारी करनी पड़ती है। जिससे आटो चालकों को रेलवे स्टेशन से हर दिन बड़ी संख्या में यात्री मिलते थे। जो रेलगाड़ियों का ठहराव बंद होने से नही मिल रहे थे। किंतु अब ठहराव फिर से शुरू होने से पर यात्रियों की संख्या बड़ेगी और आटो चालकों की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। जिससे वह उत्साहित हैं।
कोरोना काल में शाजापुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में ठहराव बंद होने के बाद अब बुधवार को वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस का ठहराव स्टेशन पर फिर से शुरू हुआ। स्टेशन पर रेल आगमन पर समारोह भी आयोजित किया गया। किंतु इस दिन शाजापुर रेलवे स्टेशन से एक भी यात्री रेल में सवार नही हुआ। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बुधवार से ठहराव प्रारंभ हुआ है अब यात्रियों का आवागमन भी शुरू होगा।
रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वार भोपाल मंडल के शाजापुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या 11125/11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19167/19168 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस, 22193/22194 दौंड-ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस, 22195/22196 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का ठहराव प्रदान किया गया है।
- गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 23.45 बजे पहुंचकर, 23.47 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 03.03 बजे पहुंचकर, 03.05 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 04.58 बजे पहुंचकर, 05.00 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 17.55 बजे पहुंचकर, 17.57 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 08.35 बजे पहुंचकर, 08.37 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 14.53 बजे पहु्चकर, 14.55 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 16.58 बजे पहुंचकर, 17.00 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 23.48 बजे पहुंचकर, 23.50 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 01.10 बजे पहुंचकर, 01.12 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस शाजापुर स्टेशन पर 18.28 बजे पहुंचकर, 18.30 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।