
सुसनेर। बुधवार को ग्राम गोकुलपुर के ग्रामीणों ने बताया की कुंडालिया में डूब क्षेत्र कअंतर्गत उनके ग्राम गोकलपुर में 18 वर्ष से अधिक की उम्र वाले 85 युवाओ प्लाट डूब में आए थे जिनका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। इस संबंध में वे नलखेड़ा के तहसील कार्यालय व जीरापुर के सब डिवीजन कार्यालय और सुसनेर एडीएम कार्यालय व जिला कलेक्टर कार्यालय के बार-बार चक्कर लगा रहे हैं। किंतु 3 सालों के बाद भी अभी तक इन आवेदनों की जांच पूरी नहीं हो पाई है ऐसे में बुधवार को एक बार फिर से ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर को डग रोड़ स्थित एसडीएम सोहन कनाश को ज्ञापन देकर के 85 आवेदकों की जांच करवाई जाकर के उन्हें प्लाट के बदले 5 लाख रुपये की दिए जाने मांग की है। इस संबंध में एसडीएम ने जांच करवाकर के जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सुसनेर। उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवे 552 जी पर उज्जैन से लेकर चंवली तक बनाए जा रहे टू लेन सड़क निर्माण के चलते सुसनेर शहरी क्षेत्र में 10 मीटर की डामरीकृत सड़क बनाए जाने के बाद अब गुजरात की जीवीजी कंपनी द्वारा बुधवार से सड़क के एक और सर्विस रोड बनाए जाने की शुरुआत कर दी गई है। इसके चलते पोकलेन मशीन के माध्यमच से खुदाई की जा रही है। इस दौरान इस कार्य में बाधा बन रही गुमटियों को हटाने के साथ ही अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है कुछ दुकानदारों द्वारा नुकसान को बचाने के चलते अपनी गुमटियों को स्वत ही हटाया जा रहा है तो वही कुछ दुकानों के आगे लगे टिनशेडों को कंपनी के द्वारा पोकलेन मशीन के जरिए हटाया जा रहा है।