उफनते नाले को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 1 की मौत, दो बहे
सोमवार रात करीब 8 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली से 10-12 लोग शाजापुर से भंवरी गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 16 Jun 2015 03:03:17 AM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Jun 2015 07:21:02 AM (IST)
मक्सी (शाजापुर)। ग्राम भंवरी में उफान पर आए नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा बह गए हैं। इनकी तलाश में प्रशासन, पुलिस और होमगार्ड की टीम देर रात तक लगी रही। वहीं एक और महिला बह रही थी, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया। सोमवार रात करीब 8 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली से 10-12 लोग शाजापुर से भंवरी गांव जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना में कालूसिंह पिता दुले सिंह (48) निवासी भंवरी की मौत हो गई। वहीं रचना पति कमलसिंह (22) और उसका पुत्र कृष्णपाल (2) बह गए।
भेसुनी गांव में नाला उफना, 20 भेड़ें बही
देवास जिले के ग्राम भेसुनी (विजयागंज मंडी) में बारिश तन मुख्य मार्ग पर स्थित नाला उफान पर आ गया व बसाहट के पास बीहड़ तक आ पहुंचा। इधर नाला पूर होने के कारण लोगों व पशुओं की जान पर बन आई। करीब 20 भेड़ें पानी में बह गईं। विजयागंज मंडी से देवास की ओर आने वाला मार्ग पूरी रात बंद रहा। पांदाजागीर में घरों में पानी घुस गया। ओटले धंस गए और एक पानी का टैंकर बह गया।