आगर मालवा। मंगलवार को माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में सत्यनारायण गली स्थित रामजानकी (अस्तल) मंदिर में फाग उत्सव मनाया गया। समाज की महिलाओं ने भगवान की पूजा-अर्चना के बाद उन्हे फूलों व प्राकृतिक रंगों से होली खिलाई तथा खुद भी होली खेली। महिलाओं ने इस दौरान फाग गीत भी गाए तथा भक्तिरस में डूब कर नृत्य किया। इस अवसर पर मंडल की अध्यक्ष अनीता अटल, सचिव प्राची अटल, झलक अटल, राजश्री माहेश्वरी, रंजना गिलड़ा, वंदना मालानी, कल्पना माहेश्वरी आदि महिलाएं मौजूद रही।
महिला उद्यमी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने कर सकती हैं आवेदन
आगर-मालवा। राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरू द्वारा महिला उद्यमियों के लिए 6 सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। पाठ्यक्रम हिन्दी भाषा में होगा, जिसकी पूरी फीस राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा वहन की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया कि इच्छुक महिला उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण के लिए यह एक अच्छा अवसर हैं। जो महिलाएं उद्यम के क्षेत्र में सीखना चाहती हैं, वे प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकती है। कोर्स का विवरण एवं आवेदन वेबसाईट से प्राप्त कर सकती हैं। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी हैं। सभी कोर्स पूर्णतः ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय आयोग महिलाओं को सशक्त बनाए जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्घ हैं, ताकि इच्छुक महिला उद्यमियों के विचारों और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को सुविधा प्रदान करने एवं प्रशिक्षण के इस अवसर का उपयोग कर अपने ज्ञान के आधार में सुधार कर सके और अधिक मूल्यवान बना सकें।
ज्ञापनः 'अलग से अहीर रेजिमेंट बनाएं'
आगर मालवा। वीर अहीर निर्माण सेना के बैनर तले गत दिवस मप्र में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में यादव समाजजनों ने पुरानी कृषि उपज मंडी से वाहन रैली निकाली। रैली में आगे-आगे लोडिंग वाहन चल रहा था। जिसमें देश भक्ति गीत बजाए जा रहे थे। रैली में शामिल समाज के युवा हाथ में तिरंगा लिए चल रहे थे। कलेक्टोरेट पहुंच कर समाजजनों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार कपिल शर्मा को सौपा। ज्ञापन में इन्होंने लिखा है कि सेना में अहीर रेजिमेंट के नाम से अलग से रेजिमेंट बनाई जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले भर से आए समाजजन उपस्थित रहे।