गुरुवार को एसपी अनुराग सुजारिया ने थाना प्रभारियों का किया स्थानांतरण
श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले की कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए एसपी अनुराग सुजानिया ने अपनी पदस्थापना के बाद थानों में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी ने 2 टीआइ सहत 14 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। एसपी सुजानिया ने गुरुवार को 16 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। इसमें निरीक्षक मनोज झा को पुलिस लाइन से टीआइ कराहल, कार्यवाह निरीक्षक ऋतुराजसिंह कुशवाह को टीआइ कराहल से पुलिस लाइन, कोतवाली टीआइ राजेश शर्मा को डीएसबी, सतीश कुमार दुबे को पुलिस लाइन से टीआइ कोतवाली और कार्यवाह निरीक्षक जीवनलाल माहौर को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला थाना श्योपुर बनाया है। इस तरह वीरपुर थाना प्रभारी एसआइ नरेंद्र राजपूत को थाना प्रभारी गसवानी, श्यामवीरसिंह तोमर को अगरा से वीरपुर, भारतसिंह गुर्जर को गसवानी से अगरा, एसआइ रीना शाक्य को सेसईपुरा से देहात थाना, प्रदीप शर्मा को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी सेसईपुरा, कीर्ति राजावत को ओछापुरा से कराहल, अर्चना धाकड़ को देहात से ओछापुरा, रीना सोलंकी को रघुनाथपुर से महिला थाना श्योपुर, राहुल रघुवंशी को चिलवानी से रघुनाथपुर, संदीप यादव को विजयपुर से चिलवानी और दिनेश राजपूत को पुलिस लाइन से विजयपुर थाने में पदस्थ किया है।
एचएस और स्मैक पकड़ने चलेगा अभियान
एसपी सुजानिया का कहना है, कि थाना प्रभारी बदलने के साथ ही अब जिले में बाइक चोर, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मैक के कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि जो प्रभारी ठीक से काम नहीं करेगा वह थाने पर नहीं रहेगा। कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय।