
श्योपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जैसे ही आधी रात को घड़ी ने 12 बजने के संकेत दिए नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के उद्घोष गूंजने लगे। घंटे, झालर व शंख ध्वनि के बीच भगवान की आरती हुई और श्रद्धालुओं ने भये प्रकट कृपाला दीनदयाला स्तुति गाई। मौका था मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में नंदोत्सव का। मंदिरों में देर रात दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती रही।
हिंदू धर्म मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखने के साथ ही भजन-कीर्तन और विधि-विधान से पूजा करते हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय रात 12 बजे अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र था। शहर के मंदिरों पर शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया गया रात 12 बजते ही पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें युवाओं ने जोर आजमाइश की। विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृ त किया गया। शहर से लेकर कस्बों और गांवों में श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई। मंदिरों में रात गहराने के साथ ही दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती गई। रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से जगमगाते माहौल में भजन मंडलियों ने भक्तिसंगीत की सुर धारा बहाई तो भक्तिभाव में विभोर हो श्रद्धालु झूमने लगे।
बॉक्सः
दो साल बाद हुई मटकी प्रतियोगिता
जिले में कोरोना के दो साल बाद इस बार मंदिरों में कृष्ण भक्तों की भीड़ उमड़ी है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्रवार को शहरभर में 20 स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगी। दो साल बाद शहर की सड़कों पर गोविंदाओं की टोलियों के बीच मटकी फोड़ने की होड़ देखने को मिली। श्रीकृष्ण सेवा समिति की ओर से कृष्णा टाकीज पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता कराई जाएगी।
इधर टोड़ी बाजार में मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई। स्टेशन रोड, पाली रोड, चंबल कालोनी में शुक्रवार देर रात तक चलने वाली प्रतियोगिता के दौरान लगभग 30 फीट ऊंचाई पर रस्सी के सहारे मटकी लटकाने के बाद उसे नारियल फेंककर फोड़ा गया। मटकी फोडे में सफल प्रतिभागियों को समिति द्वारा नगद पुरस्कार दिए गए।
बॉक्सः
श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर खूब बिक्री हुई।
जन्माष्टमी के लिए शहर के प्रमुख राधा कृष्ण मंदिरों की विद्युत सजावट का काम दिनभर चला। इस बीच घरों में भी कन्हैया का जन्मोत्सव मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां की है। बाजार में लड्डू गोपाल की मूर्तियां, पौशाक, मुकुट आदि श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर खूब बिक्री हुई। शहर के गांधी पार्क, रामतलाई हनुमान मंदिर, मैन बाजार पोष्ट आफिस के पास, पुराना बस स्टैंड पर लगी श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर खुब भीड़ लगी रही।
बॉक्सः
सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी
सरस्वती शिशु मंदिर सोंईकलां में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के भैया-बहनों सहित शिक्षकों ने शोभायात्रा निकाली। कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी इस शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण और राधिका की झांकी सजाई गई।
यह शोभायात्रा कस्बे के ब्राह्मण मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुई, जो गाजेबाजे के साथ मुख्य बाजार, गोपालपुरा रोड, पडसावत, शिवहरे मोहल्ला, नाईयों का मंदिर, कंवरपुरा होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची। शोभायात्रा किसी जगह आरती उतारकर तो किसी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बस स्टैंड के बाद यह शोभायात्रा गौड़ मोहल्ला होते हुए वापस विद्यालय में आकर प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्ना हुई। शोभायात्रा में ग्राम भारती के जिला प्रमुख सोबरन सिंह तोमर, विद्यालय समिति के संयोजक सुग्रीव रावत, भाजपा नेता चन्दू शर्मा, विद्यालय आचार्य राजवीर जाटव,बहादुर सिसोदिया, राहुल गौड़, शुभम शर्मा, आकाश रावत, रोहित शर्मा, देवकीनंदन गौड़ मयंक शर्मा, विष्णु शिवहरे, रामसिंह सुमन, विष्णु डंडोतिया सहित बडी संख्या में विद्यालय के भैया-बहन और उनके अभिभावक उपस्थित थे।