Gwalior Sheopur Flood victims created a ruckus: मनाेज श्रीवास्तव, ग्वालियर श्याेपुर नईदुनिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान के आगमन के पूर्व श्याेपुर कलेक्टर एसपी, रूट तय करने पहुंचे थे। इस दाैरान जब वह मालवी माेहल्ले में पहुंचे ताे लाेगाें का आक्राेश भड़क गया। लाेगाें ने जब कहा कि बाढ़ के बाद अब तक यहां सफाई नहीं हुई है ताे कलेक्टर काेई ठाेस आश्वासन नहीं दे सके। ऐसे में जनता का गुस्सा भड़क गया। इस दाैरान कुछ लाेगाें ने एसपी के साथ झूमाझटकी कर दी, जिसमें एसपी की वर्दी भी फट गई। जब पब्लिक भड़की ताे कलेक्टर, एसपी ने भागकर अपनी जान बचाई। गुस्साए लाेगाें ने कलेक्टर की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। साथ ही पुलिस, प्रशासन व क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सिंह के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
तीन दिन से बाढ़ से जूझ रहे श्याेपुर के निवासियाें में पुलिस, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियाें काे लेकर जबर्दस्त आक्राेश है। आज सुबह जब बाढ़ का पानी उतरा ताे लाेगाें का गुस्सा सड़काें पर फूट पड़ा। सुबह लाेगाें ने गाेलंबर चाैराहे पर जमा हाेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जब कलेक्टर एसपी पहुंचे ताे लाेगाें ने जमकर खरी खाेटी सुनाई। लाेगाें का कहना था कि जब सीप नदी का पानी पुल तक आ गया प्रशासन ने किसी काे अलर्ट नहीं किया, न ही घराें एवं निचली बस्तियाें काे खाली करवाया गया। जब इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए ताे रेस्क्यू आपरेशन में भी लापरवाही बरती गई। अब जब बाढ़ का पानी उतर गया है, तब भी सफाई नहीं कराई गई है। जिसके कारण लाेगाें के घराें में गंदगी भरी हुई है। हालांकि कलेक्टर काेई ठाेस आश्वासन नहीं दे सके और लाैट गए।
मालवी माेहल्ले से भागे कलेक्टर एसपीः गाेलंबर चाैराहे की घटना के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इसके चलते दाेपहर में सीएम के श्याेपुर दाैरे के पहले कलेक्टर एवं एसपी रूट तय करने के लिए पहुंचे थे। इस दाैरान जब वह मालवी माेहल्ले में पहुंचे ताे लाेगाें ने घेर लिया। जब लाेगाें ने अपनी समस्या बताई ताे यहां भी कलेक्टर लाेगाें का गुस्सा शांत नहीं कर सके। उधर जब लाेगाें काे काेई ठाेस आश्वासन नहीं मिला ताे गुस्साए लाेगाें ने पहले ताे एसपी से झूमाझटकी कर दी और वर्दी फाड़ दी। इसके बाद जब कलेक्टर की तरफ भीड़ बढ़ी ताे भागकर अफसराें ने अपनी जान बचाई। गुस्साई जनता ने कलेक्टर एवं एसपी के वाहन की भी ताेड़फाेड़ कर दी। जनता ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस के अलावा क्षेत्रीय विधायक बाबू जंडेल सिंह के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की है।