
श्योपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में संचालित बैंक शाखाओं में अप्रिय घटनाओं को रोकने की मंशा से बुधवार को सिटी कोतवाली पुलिस की एक टीम ने बैंक शाखाओं में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो की बारीकी से पड़ताल की। वहीं सिक्योरिटी गार्डों से बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं पर निगरानी के बारे में चर्चा की है।
कोतवाली पुलिस के एएसआइ रामबरन सिंह तोमर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बैंकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा उपकरणों को भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस की टीम ने बैंकों में जाकर अलार्म सिस्टम, लाकर की सुरक्षा, बैंक में आने व बैंक से जाने वाले नकदी के सुरक्षा साधन, सीसीटीवी कैमरे, वीडियो रिकार्डिंग, पैनिक बटन, सुरक्षाकर्मी के संबंध में जानकारी ली। टीम ने इस दौरान बैंकों के सुरक्षाकर्मियों के शस्त्र लाइसेंस की भी जानकारी ली गई। पुलिस ने बैंकों सुरक्षा को लेकर मिली कमियों की लिस्ट तैयार की गई है। इसे बैंक अधिकारियों की बैठक में बताकर कमियों को दूर करने कहा जाएगा। एएसआइ श्री तोमर ने बताया कि यह जांच एसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। टीम ने शहर की भारतीय स्टेट बैंक,आइसीसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, आइडीबीआइ बैंक सहित अन्य बैंक शाखाओं में पहुंचकर बैंक प्रबंधक और स्टाफ से जानकारी ली।
ग्राहकों की सुरक्षा को प्राथमिकता
एसपी सिंह ने बताया कि बैंकों में आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रबंधन को पूरी व्यवस्था करनी चाहिए। बैंकों में पर्याप्त सुरक्षा होने पर अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। इसके साथ ही बैंकों की रकम भी सुरक्षित रहेगी। इसके लिए पुलिस की ओर से पहल की गई है। सुरक्षा में खामियों की सूची बनाई गई है। इसके आधार पर बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर पुलिस की ओर से सुझाव दिए जाएंगे।