विजयपुर। नईदुनिया न्यूज
विजयपुर क्षेत्र से निकली क्वारी नदी में अवैध तरीके से वाटर पंप लगाकर पानी निकालने वालों के खिलाफ बुधवार को नगर परिषद के साथ अभियान चलाया। टीम ने कस्बे में किला और महाकाल मंदिर के पास अवैध तरीके से पानी का दोहन कर रही मोटरों को जब्त करना शुरू किया। कार्रवाई की भनक नदी किनारे आसपास के गांवों तक पहुंच गई। मेदावली निवासी युवक कार्रवाई के डर से नदी से अपना पंप निकाल रहा था, तभी उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने टीम पर युवक को नदी में धक्का देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम विनोदसिंह ने मौके पर पहुंचकर अंत्येष्टि के लिए स्वजनों को 10 हजार रुपये नगद देने के साथ शासन स्तर से मुआवजा दिलाने और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
विजयपुर नगर में पेयजल की अधिकांश सप्लाई क्वारी नदी से होती है। रहवासी सिंचाई सहित अन्य कामों के लिए पानी का उपयोग भी करते हैं। नगर सहित नदी किनारे गांवों के लोगों ने सिंचाई के लिए नदी में वाटर पंप, इंजन आदि रखकर पानी की चोरी करते हैं। यही वजह है, कि नदी सूखने की कगार पर पहुंच गई थी। नगर में पेयजल की किल्लत नहीं हो इसलिए 28 मार्च को प्रशासन ने बारदा डैम से नदी में पानी छुड़वाया है। मंगलवार रात तक पानी मेदावली गांव तक आ गया था। प्रशासन को सूचना मिली कि नदी में मोटर डालकर लोग पानी को चोरी कर रहे हैं। बुधवार सुबह एसडीएम ने तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। मृतक अपने पीछे पत्नी, 6 बेटी और एक बेटा को छोड़ गया है। युवक की मौके बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
नगर से अभियान चलाना शुरू किया
बुधवार सुबह 10 बजे से तहसीलदार शिवराज सिंह मीणा, नगर परिषद के जलकर शाखा प्रभारी केदारलाल जाटव ने पुलिस की सहायता से क्वारी नदी में पंप और मोटर डालकर पानी चुराने वालों पर अभियान शुरू किया। टीम ने नगर में महाकाल मंदिर, किले के नीचे लगी मोटरों को निकालकर जब्त करना शुरू कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई की भनक नदी किनारे के गांवों तक भी पहुंच गई।
मेदावली क पटवरे घाट पर युवक को करंट लगा
प्रशासन की कार्रवाई की सूचना मेदावली निवासी 35 वर्षीय रामवीर रावत पुत्र रामधर रावत को मिली। रामवीर ने पटवरे घाट पर वाटर पंप लगा रखा था। करंट के लिए लाइन खींच रखी थी। रामवीर को पता चला कि यहां भी टीम आने वाली है, इसलिए वह भी नदी पर पहुंचा और कार्रवाई के डर से अपनी मोटर को खोलने लगा। इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। तहसीलदार का कहना है कि जिस समय उन्हें घटना का पता चला तब वह वहां से करीब 3 किमी दूर थे।
ग्रामीणों का आरोप टीम ने धक्का देकर नदी में गिराया
रामवीर की करंट से मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण टैक्टर-ट्रॉली से शव को अस्पताल लेकर आए और करीब 12.30 बजे शव को अस्पताल के बाहर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था, कि रामवीर को कार्रवाई करने गई टीम ने धक्का देकर नदी में फेंका था, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। 1 बजे एसडीएम विनोदसिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने सबसे पहले अंत्येष्टि के लिए 10 हजार रुपये। एसडीएम ने कहा कि शासन स्तर से भी उनकी पूरी मदद की जाएगी। मामले की जांच कराएंगे, जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई करेंगे। ग्रामीण मान गए और पीएम कराकर शव को गांव ले गए।
इनका कहना है
घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतक के स्वजनों को अंत्येष्टि के लिए 10 हजार रुपये की सहायता की है। शासन स्तर से भी मुआवजा दिलाएंगे। ग्रामीण जो आरोप लगा रहे हैं, उसकी हम जांच कराएंगे। मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई करेंगे।
विनोदसिंह, एसडीएम विजयपुर।