श्योपुरः व्यापारियों व हम्मालों के बीच बनी सहमति, मंडी में खरीदी शुरू
व्यापारियों और हम्मालों के बीच तुलाई की रेट को लेकर चल रही खींचतान अब समाप्त हो गई है। मंगलवार को व्यापारियों व हम्मालों के बीच सहमति बनते ही मंडी में खरीदी कार्य शुरू हो गया है। तुलाई की दरें 10 फीसद बढ़ाने की मांग हम्माल यूनियन द्वारा मांग की जा रही थी, लेकिन व्यापारी रेट बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। इस
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 06 Apr 2021 10:29:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Apr 2021 10:29:22 PM (IST)

श्योपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
व्यापारियों और हम्मालों के बीच तुलाई की रेट को लेकर चल रही खींचतान अब समाप्त हो गई है। मंगलवार को व्यापारियों व हम्मालों के बीच सहमति बनते ही मंडी में खरीदी कार्य शुरू हो गया है।
तुलाई की दरें 10 फीसद बढ़ाने की मांग हम्माल यूनियन द्वारा मांग की जा रही थी, लेकिन व्यापारी रेट बढ़ाने के लिए तैयार नहीं थे। इस कारण पिछले शनिवार से मंडी में खरीदी बंद थी। जिसके कारण किसानों को फसल नहीं बेच पा रहे थे। दो बार प्रशासन ने व्यापारियों व हम्मालों की बैठक लेकर समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी दर बढ़ाने को तैयार नहीं है जिस वजह से हम्माल भी तुलाई करने के लिए राजी नहीं हुए। यही वजह थी कि व्यापारियों व हम्मालों के बीच सहमति नहीं बनने के कारण मंडी में खरीदी नहीं हो रही थी। लेकिन मंगलवार को व्यापारी दर बढ़ाने को तैयार हो गए, जिस वजह से व्यापारियों व हम्मालों के बीच चल रही खींच तान समाप्त हो गई और मंगलवार से मंडी में खरीदी कार्य शुरू हो गया।
मंडी समिति ने किसानों से की फसल लेकर आने की अपील
व्यापारियों व हम्माल तुलवाटियों के बीच रेट बढ़ाने को लेकर चल रहा विवाद समाप्त होने के बाद मंगलवार को मंडी समिति की तरफ से प्रेसनोट जारी कर किसानों को सूचना दी गई कि, मंगलवार से पूर्व की भांति खरीदी कार्य शुरू हो गया है, इसलिए किसान भाई फसल विक्रय के मंडी में अपनी फसल लेकर आ सकते हैं। किसानों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 नियतों का पालन करने की भी अपील की गई है।