Sheopur News: पालतू कुत्ता रातभर करता रहा जख्मी हिरण की रखवाली
Sheopur News: पालतू कुत्ता रातभर करता रहा जख्मी हिरण की रखवाली!
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 30 Apr 2023 09:02:14 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 May 2023 08:45:26 AM (IST)

Sheopur News: सोंईकलां(नईदुनिया न्यूज)। जानवरों के बीच जंग होते, संघर्ष होते तो हमने कई बार देखा है। कभी आंखों के सामने तो कभी तस्वीरों के ज़रिए जानवरों की कहानियां सामने आती रहती हैं, जो कभी डराती हैं तो कभी दहशत में भी डाल जाती हैं। मगर सोंईकलां के ददूनी गांव में एक अलग की तस्वीर सामने आई है, वो बेहद प्यारी है। उसमें मासूमियत है, प्यार है, दोस्ती है। जिसे देखकर आपको भी इन प्यारे जानवरों का प्यार मन को छू लेगा।
बता दें कि, ददूनी गांव में शनिवार की रात एक हिरण किसान विष्णु गौड़ के खेत में लगी तार फेसिंग में फंस गया था, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जब विष्णु गौड़ ने हिरण को अपने खेत में जख्मी हालत में पड़ा देखा तो वह अपने घर ले आया और उसके घाव पर दवाई आदि लगाई। विष्णु ने घायल हिरण को एक गद्दे पर लिटा दिया और उसकी रखवाली करने के लिए अपने पालतू श्वान को छोड़ दिया। श्वान रातभर जागकर हिरण पर हमला करने या उसे नुकसान पहुंचाने के बजाए उसके पास बैठकर रखवाली करता रहा। सुबह तक श्वान हिरण के पास ही बैठा रहा। दूसरे श्वानों को भी उसने हिरण के पास नहीं आने दिया। किसान विष्णु ने सुबह इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद टीम गांव में पहुंची। टीम में शामिल वनरक्षक अभिषेक चौहान, वाहन चालक जख्मी हिरण को पशु अस्पताल लेकर आए जहां डा. सचिप उपाध्याय द्वारा उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद हिरण हालत सही होने पर जंगल में छोड़ दिया गया।