ओछापुरा। ओछाुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी को ओछापुरा बस स्टैंड से पक़ड़ा। एसपी अनुराग सुजानिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे के निर्देशन में एसडीओपी विजयपुर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कीर्ति राजावत ने कार्रवाई करते हुए काफी दिनों से फरार चल रहा है, स्थाई वारंटी जगदीश पुत्र मोहनलाल निवासी जैनी हाल श्योपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
----------------
डे़ढ़ महीने बाद भी बहाल नहीं हुआ कूनो मार्ग, कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन
श्योपुर। सेसई पुरा स्थित कूनो नदी पर बने पुल का काम धीमी गति से होने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए पुल पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने प्रेस नोट जारी किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने बताया कि, 4 अगस्त को आई बा़ढ़ के बाद से ही कूनो नदी पर बने पुल का मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया था लेकिन 6 हफ्ते गुजर जाने के बाद भी पुल से आवागमन शुरू नहीं हो सका है। एक और तो प्रशासन पुनर्वास और और पुनर्निर्माण में युद्घ स्तर के बाद करती है दूसरी ओर श्योपुर शिवपुरी जैसे मुख्य हाईवे को जो़ड़ने वाले इस पुल का मेंटेनेंस कछुआ गति से किया जा रहा है। पुल से आवागमन शुरु नही होने से जहाँ यात्रियों परेशानी उठानी प़ड़ रही है वही व्यापारियों को भी अपना माल मंगाने में मुश्किल हो रही है। पुल से ब़ड़े वाहन पार नहीं होने से व्यापारी इंदौर और ग्वालियर से सामान राजस्थान की ओर से लेकर आ रहे हैं। जिनसे उन्हें अधिक भा़ड़ा देना प़ड़ रहा है। ज्ञापन में पुल से आवागमन शुरू कराने की मांग को लेकर 13 सितंबर सोमवार को सुबह 11 बजे सेसईपुरा स्थित पुल पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाने का उल्लेख है।