श्योपुर। नईदुनिया न्यूज
शहर के शिवपुरी रोड पर एक निजी व्यक्ति द्वारा वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने के नाम पर वाहन अवैध वसूली की जा रही थी, जब वाहन चालकों ने इस बात का विरोध करते हुए उससे पूछा तो उसने ट्रैफिक पुलिस के आदेश पर रेडियम स्टीकर लगाने की बात कही। एक वाहन चालक ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को शिवपुरी रोड पर ईको सेंटर के पास कुछ निजी लोगों द्वारा दुपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को रोककर जबरन उन पर रेडियम लगाए जा रहे थे। रेडियम लगाने के नाम पर वाहन चालकों से 200 से 300 रुपये की वसूली की जा रही थी। जब चालकों ने उक्त लोगों से इस बारे में पूछा तो संबंधित व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस के आदेश पर वाहनों पर रेडियम लगाने की बात कही। इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक थाने का कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं था। कई चालक ने 200 रुपये की रसीद कटवाकर रेडियम स्टीकर लगवाए। वाहनों चालकों का कहना है। यातायात पुलिस द्वारा निजी व्यक्ति को रेडियम लगाने की जिम्मेदारी देखकर वाहन चालकों से वसूली कराई जा रही है।
रसीद पर नहीं थे हस्ताक्षर व सील
वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाने पर जब उनको 200 रुपये की रसीद दी गई, तो उस पर पुलिस की कोई सील या हस्ताक्षर नहीं थे। इससे वाहन चालकों को उस व्यक्ति पर शक हुआ और एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में उसका वीडियो बना लिया। जैसे ही वाहन चालक ने वीडियो बनाया तो वह अपने साथियों को गाड़ी में बैठाकर वहां से रफूचक्कर हो गए। वीडियो में वह व्यक्ति एसपी के पास जाने की बात कहता सुनाई दे रहा है। वाहन चालकों से वसूली करने वाले व्यक्ति की गाड़ी का नंबर आरजे 11 यूए 2823 था। जिससे यह स्पष्ट है यह कोई बाहरी व्यक्ति थे।
वर्जन :
बाहर के लोग आए थे, उन्होंने हमसे वाहनों पर रेडियम लगाने के लिए परमिशन मांगी थी, लेकिन हमने कोई परमिशन नहीं दी। अगर वाहन चालकों से रेडियम के नाम 200-200 रुपये वसूले गए हैं। तो हम इसको दिखवाते हैं।
-अखिलेश शर्मा, ट्रैफिक प्रभारी, श्योपुर।