Stop dam construction : पंचायत ने 14 लाख का स्टॉप डैम पेटी कांट्रेक्ट पर 80 हजार में ही बनवा दिया
स्टॉप डैम के लिए एक-एक पत्थर की चुनाई करके पतली-पतली दीवारें खड़ी की जा रही हैं।
By Rahul Vavikar
Edited By: Rahul Vavikar
Publish Date: Fri, 12 Jul 2019 06:51:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Jul 2019 07:51:03 AM (IST)

श्योपुर (हरिओम गौड़)। विजयपुर जनपद की अगरा पंचायत में 14 लाख रुपए का स्टॉप डैम 80 हजार रुपए में बनवाने का मामला सामने आया है। मामले में रोजगार सहायक शंभू गर्ग का कहना है कि वह इसमें कुछ नहीं कर सकते। स्टॉप डैम का काम सरपंच के पति की निगरानी में हो रहा है। सरपंच के पूरे काम उनके पति ही करते हैं।
वहीं अगरा की सरपंच उर्मिला श्यामलाल आदिवासी का कहना है कि स्टॉप डैम की क्वालिटी खराब थी तो अब हम उसे सुधरवा रहे हैं। उदय सिंह को 80 हजार में ठेका नहीं दिया और ज्यादा में दिया है। गांव के लोग शिकायत करते हैं।
एक पत्थर की चुनाई और खड़ी कर दी दीवार
पंचायत के पैरा गांव के तालाब पर स्टॉप डैम का निर्माण कराया जा रहा है। 14 लाख के डैम का निर्माण पंचायत को करना था, लेकिन पंचायत ने लारदेह गांव के उदय सिंह गुर्जर को 80 हजार रुपए में इसका ठेका दे दिया। इस स्टॉप डैम के लिए एक-एक पत्थर की चुनाई करके पतली-पतली दीवारें खड़ी की जा रही हैं। बीच में करीब तीन से साढ़े तीन फीट चौड़ाई है। इसमें पत्थर भरे जा रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि अगर अच्छी बारिश हुई और यहां पानी जमा हुआ तो, पूरा डैम पानी में बह जाएगा। यह स्टॉप डैम उपयंत्री राजीव श्रीवास्तव की निगरानी में बना है। अगरा क्षेत्र के ही मेघपुरा गांव में 100-100 मीटर दूरी पर तीन स्टॉप डैमों के अलावा एक तलैया का निर्माण करवा दिया। 16-16 लाख की लागत से बने तीनों स्टॉप डैमों में एक बाल्टी भी पानी तक नहीं है।
जांच कराएंगे
अगरा ऐसा है तो वास्तव में यह बेहद गंभीर मामला है। हम वहां के पूरे निर्माण कार्यों की जांच कराएंगे। जो भी इस काम का दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शासन का पैसे का ऐसे दुरुपयोग नहीं होने देेंगे- हर्ष सिंह, सीईओ, जिला पंचायत श्योपुर