विजयपुर। नईदुनिया न्यूज
विजयपुर के सरकारी प्राथमिक स्कूल के स्टाफ द्वारा बच्चों के पढ़ने के लिए आई किताबों को कबाड़ में बेचने की घटना सामने आई है। मामले का खुलासा इंटरनेट पर चल रहे वीडियो से हुआ है। इसमें एक युवक स्कूल से एक सफेद बोरी में किताबें सिर पर रखता हुआ जाता दिखाई दे रहा है। हैडमास्टर का कहना है, कि वीडियो गलत है। जबकि विभाग के अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
इंटरनेट मीडिया पर 2 दिन से एक वीडियो चल रहा था। इसमें तीन कबाड़ी बोरी में स्कूल की किताबें भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस संबंध में हैडमास्टर शंकरलाल रावत का कहना है, कि वीडियो उनके स्कूल का नहीं हैं। जबकि ग्रामीण और बच्चों का कहना है, कि कुछ दिन पहले स्कूल में पदस्थ स्टाफ ने बच्चों की पुरानी किताबों को कबाड़ में बेची हैं। जब कबाड़ी सिर पर रखकर किताबों की बोरी को ले जा रहे थे, तभी किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया है। ग्रामीण आकाश धाकड़ ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोहरा का है, लेकिन वीडियो पुराना है। स्कूल समय खत्म होने के बाद एक कबाड़े वाले की गाड़ी आई थी, जिसमें तीन लोग थे। स्टाफ ने तीन बोरी किताबों को कबाड़ी को बेच दिया था।
वर्जन -
शासन बच्चों को निःशुल्क किताबें मुहैया कराती है। किताबों को बेचना गैरकानूनी है, जो वीडियो आया है। वह हमने भी देखा है। इस मामले की हम जांच कर रहे हैं। अगर शिक्षक के द्वारा किताबों को बेचा गया है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी
राहुल शर्मा, बीआरसीसी विजयपुर