नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। भारतीय सेना को ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेश के 10 जिलों से अधिक अग्निवीर मिलेंगे। इसकी वजह है कि इस बार अधिक संख्या में अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। पिछले साल शारीरिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या कम थी, क्योंकि दौड़ का समय पांच मिनट 30 सेकंड से लेकर 45 सेकंड तक था। लेकिन इस बार दौड़ का समय बढ़ा दिया गया है।
इस बार छह मिनट 10 सेकंड तक जो अभ्यर्थी 1600 मीटर की दौड़ पूरी कर लेंगे वह भी बाहर नहीं होंगे। इसके बाद मेरिट सूची बनेगी। यह बदलाव भी इसलिए किए गए, ताकि चयन बढ़ाया जा सके। पहला अवसर है, जब दौड़ के बढ़े हुए समय के साथ अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे।
इस साल की शारीरिक परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर शिवपुरी में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सेना के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद शिवपुरी कलेक्टर द्वारा शारीरिक परीक्षा को लेकर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
पहली बार सेना भर्ती कार्यालय द्वारा कराई जा रही शारीरिक परीक्षा में दो पद के लिए एक साथ ही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। इतना ही नहीं, इस बार ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, श्योपुर के अभ्यर्थियों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा भी कराई जाएगी। इसके लिए 20 जुलाई को परीक्षा परिणाम आने के बाद प्रवेश पत्र ई-मेल के जरिये भेजे जाएंगे।