नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। ग्वालियर और सागर के पांच केंद्रों पर 30 जून से 10 जुलाई तक हुई लिखित ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम 20 जुलाई को आएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक प्रवीणता परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यह परीक्षा शिवपुरी के शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में एक से 14 अगस्त तक कराई जाएगी।
सेना और प्रशासन को अनुमान है इस परीक्षा में 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रतिदिन 800 से एक हजार अभ्यर्थियों के हिसाब से इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा की तैयारियों के लेकर सेना और प्रशासन के अधिकारियों ने रूपरेखा तैयार कर ली है। भर्ती स्थल पर दौड़ रात एक बजे से शुरू होगी। सुबह छह बजे तक असफल अभ्यर्थियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया जाएगा।
बता दें, इस भर्ती रैली में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड और ग्वालियर से लगभग 10 हजार युवा शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में 30 हजार युवाओं ने भाग लिया है। भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक में तय हुआ कि भर्ती स्थल शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, बैरिकेडिंग की जाए।
नगर पालिका भर्ती स्थल पर लगभग 1 हजार से 1500 व्यक्तियों के लिए पानी का इंतजाम करने तीन टैंकर रखे। बैठक में आरटीओ को निर्देश दिए कि बड़ी संख्या में बाहर के जिलों से युवा शिवपुरी आएंगे और जाएंगे, इनके लिए बसों और छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की जाए।
बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर से कर्नल पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर उमेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम शिवपुरी अनुपम शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह पूरी मुस्तैदी के साथ उसका पालन करें।