नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। थाना बैराड़ के बीच बाजार में व्यापारी पुत्र के सिर पर जूते रखवाकर माफी मंगवाने वाले दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने दबंगई दिखाकर लोगों में भय उत्पन्न करने के आरोपित इन दोनों भाइयों में से एक को गिरफ्तार कर उसका बाजार में जुलूस भी निकाला। बता दें कि बैराड़ कस्बे में कुछ दिन पहले व्यापारी पुत्र सार्थक गुप्ता एवं आरोपित कुलदीप रावत नाम के युवक के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। 26 जुलाई की दोपहर मामले को शांत कराने के लिए पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा और भाजपा नेताओं और समाजसेवियों की मौजूदगी में पंचायत हुई।
इस पंचायत में हुए निर्णय पर आरोपित छोटू रावत व कुलदीप रावत के जूते सार्थक के सिर पर रखवाए गए और माफी मंगवाई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। रविवार को कालामढ़ निवासी सोनेराम जाटव उम्र 44 साल की शिकायत पर दोनों आरोपित कुलदीप, छोटू के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(बी) के तहत विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने की धाराओं में आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस ने आरोपी छोटू रावत को गिरफ्तार कर बाजार में उसका जुलूस निकाला।
वहीं, रविवार को इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने बैराड़ थाने का घेराव करने के साथ ही पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके साथ ही सार्थक के पिता की ओर से थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है।
उधर पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा ने वीडियो जारी कर इस घटना की निंदा की और कहा कि शनिवार को वह दिल्ली से लौट रहे थे, इसी दौरान यह विवाद देखा तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवा कर वहां से आ गए थे, मेरे सामने सिर पर जूता रखने वाली घटना घटित नहीं हुई। हमारे विरोधी इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं कि मैं उस समय वहां मौजूद था। अगर एक भी वीडियो में कोई मुझे वहां बता दे तो मैं हर तरह की सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।