आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा: सतनवाड़ा पुलिस ने पकड़ा पांचवा आराेपित, अब एक की तलाश
मध्यप्रदेश आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जिसमें अब तक 6 में से 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों ने साल्वर के जरिए परीक्षा पास की थी। आधार कार्ड से फिंगरप्रिंट मेल नहीं खाने पर घोटाला उजागर हुआ। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
Publish Date: Sun, 22 Jun 2025 09:39:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Jun 2025 09:39:15 PM (IST)
पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए आरोपी। (फाइल फोटो)HighLights
- पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, पुलिस दबिश दे रही
- साल्वर बैठाकर पास कराई गई भर्ती परीक्षा
- बिहार का दलाल राजकुमार पासवान था मास्टरमाइंड
नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। मध्यप्रदेश आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आने के बाद सतनवाड़ा पुलिस ने अब तक 6 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को इस घोटाले के पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अब केवल एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
रविवार को पुलिस ने मैनपुरा थाना क्षेत्र के अतर अटार इलाके से मोनू रावत पुत्र पातीराम रावत निवासी बावड़ी गांव, सबलगढ़ को उसके घर से ही गिरफ्तार किया।
इस फर्जीवाड़े में शामिल अंकेश रावत, धर्मेंद्र गुर्जर (दोनों निवासी बड़ी झूं गांव, थाना भितरवार), भूपेंद्र सिंह गुर्जर (ग्राम रजियावर, थाना डबरा) और निर्भय सिंह गुर्जर (डांडा खिरक) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब केवल रामनरेश गुर्जर (निवासी मुरैना) फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
ऐसे किया गया था फर्जीवाड़ा
- पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने भर्ती परीक्षा में खुद की जगह सॉल्वर को बैठाया था। इस पूरे फर्जीवाड़े में बिहार के दलाल राजकुमार पासवान ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
- पासवान ने ही सॉल्वर की व्यवस्था की थी और परीक्षा से पहले कियोस्क ऑपरेटरों की मदद से उम्मीदवारों के आधार कार्ड में बदलाव कराए थे, जिससे फिंगरप्रिंट मिल जाएं। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने अपने आधार कार्ड दोबारा अपडेट करा लिए थे। दस्तावेजों की जांच में निशान मेल नहीं खाए, तब जाकर यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। पुलिस अब पूरे गिरोह की पड़ताल में जुटी है।