MP News: शिवपुरी में फ्री के राशन पर संकट, ई-केवाइसी नहीं कराने से एक लाख 44 हजार हितग्राहियों को नहीं मिलेगा राशन
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में इस बार एक लाख 44 हजार हितग्राहियों को पीडीएस के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिलेगा। बता दें कि यह संकट ई-केवाइसी नहीं होने के कारण सामने आया है। आइए पढ़ते है डिटेल रिपोर्ट...
Publish Date: Thu, 10 Jul 2025 04:51:28 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jul 2025 04:51:28 PM (IST)
राशन पर संकट(फाइल फोटो)HighLights
- समय से ई-केवाइसी न होने के चलते बनी है स्थिति।
- इस महीने एक लाख 44 हजार लोगों के ऊपर संकट।
- शिवपुरी में मिलता है 11 लाख लोगों को पीडीएस का राशन।
नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी: जिले में पीडीएस के तहत 11 लाख 66 हजार 164 लोगों को राशन वितरित किया जाता है। शासन ने ई-केवाइसी को अनिवार्य करते हुए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की थी, लेकिन अब तक सिर्फ 10 लाख 22 हजार 123 लोगों ने ही ई-केवाइसी करवाई है। ऐसे में 1 लाख 44 हजार 41 हितग्राहियों का जुलाई माह में राशन जनरेट नहीं हो सका है, जिससे उन्हें इस महीने राशन नहीं मिलेगा।
जिले की 19 जनपद और नगर परिषदों में ई-केवाइसी के आंकड़ों के अनुसार जनपद पंचायत खनियाधाना सबसे पीछे है, जहां 26 हजार 331 हितग्राहियों की ई-केवाइसी लंबित है। इसके बाद पोहरी में 21 हजार 700 हितग्राहियों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं करवाई है। जिला खाद्य अधिकारी शूलेस्वर कुर्रे के अनुसार जिनकी ई-केवाइसी नहीं हुई है, उन्हें राशन नहीं मिलेगा। हालांकि पांच साल से कम उम्र के जिन बच्चों के नाम ‘मेरा ई-केवाइसी’ एप में दर्ज हैं, उन्हें राशन दिया जाएगा।
जिले में पांच साल से कम उम्र के 16 हजार 631 बच्चों की ई-केवाइसी भी नहीं हो सकी है, जिससे उनका राशन भी जनरेट नहीं हो पाएगा। इसी तरह 80 वर्ष से अधिक उम्र के कई हितग्राहियों की ई-केवाइसी भी लंबित है। इसके अलावा जिले में 2862 मिट्रिक टन चावल की कमी बनी हुई है। बालाघाट और सीधी से चावल की रैक आने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन बारिश के कारण वितरण प्रभावित हो रहा है। सैकड़ों दुकानों तक चावल नहीं पहुंच पाया है, जिससे ई-केवाइसी पूर्ण हितग्राहियों को भी राशन मिलने में परेशानी हो रही है।