
नईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी। कोतवाली थानांतर्गत नबाब साहब रोड पर एक कोचिंग पढ़ने जाने वाले कक्षा-दस के दो छात्रों में महज इसलिए झगड़ा हो गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र की बात कोचिंग पर ही पढ़ने वाली एक लड़की से नहीं करवाई। हालात यहां तक पहुंच गए कि छात्र की छाती पर कट्टा लगाकर उसकी मारपीट तक की गई।
माधव नगर निवासी संजय का कहना है कि उसका बेटा और बेटी दोनों कक्षा 10 के छात्र हैं। दोनों नबाब साहब रोड पर स्थित एक कोचिंग पर पढ़ने जाते हैं। वहीं पर अभि (परिवर्तित नाम) नामक एक अन्य छात्र पढ़ने आता है। संजय के अनुसार अभि, उसके बेटे पर दबाव बना रहा था कि वह कोचिंग पर पढ़ने वाली एक छात्रा से उसकी दोस्ती करवा दे। बकौल संजय जब उसके बेटे ने ऐसा करने से मना कर दिया तो 11 नवंबर को अभि अपने साथ कुछ लड़कों को लेकर पहुंचा और उसकी छाती पर कट्टा अड़ाकर उसे धमकी दी कि वह अगर लड़की से बात नहीं करवाएगा तो उसे गोली मार देंगे।
इसके बाद 12 नवंबर को उक्त लोगों ने सिया मैरिज गार्डन के पास आकर उसके बेटे की छाती पर फिर से कट्टा अड़ाकर उसकी मारपीट कर दी। मामला देर रात कोतवाली पहुंचा, जहां दोनों पक्षों को बुलाया गया। एसआई सुमित शर्मा का कहना है कि दोनों पक्ष में नाबालिग किशोर थे। बच्चे की छाती पर कट्टा अड़ाने की बात कही गई थी, परंतु बच्चों के पास से कोई कट्टा बरामद नहीं हुआ। दोनों पक्षों को समझाइश दे दी गई है।