नईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी: भौंती थानांतर्गत एक साल पहले हुई एक हत्या के मामले में आरोपी परिवार से बदला लेने के लिए मृतक के स्वजन ने उनके परिजनों पर हमला कर दिया। मृतक के परिजन ने आरोपियों के परिवार वालों को जान से मारने की कोशिश की। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर भी हमला कर लिया।
बता दें कि इस मामले में आरोपियों पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पीड़ित परिवार की तरफ से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, वहीं पुलिस की तरफ से शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया है।
साल 2024 में 29 मई को खोड़ चौकी के गांव विजयपुर में छोटेलाल लोधी उम्र (45 साल) और उसके पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश लोधी के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा मुंहवाद और गालीगलौंच के बाद समाप्त हो गया, लेकिन कुछ देर बार ओमप्रकाश लोधी ने सुरेंद्र लोधी, सूर्यप्रताप लोधी, मुन्न बाई, अनिल लोधी और संतोष लोधी और वर्षा लोधी के साथ मिलकर छोटे लाल लोधी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime: सौतेली मां की बातों में आकर पिता ने बेटे पर चलाई गोली, संपत्ति को लेकर विवाद
पांच दिन बाद उपचार के दौरान ग्वालियर में छोटेलाल की मौत हो गई। पुलिस ने चक्काजाम के बाद हत्या को आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। इस घटना के बाद आरोपियों का पूरा परिवार बिखर गया। लेकिन अब जब एक साल बाद परिवार के कुछ लोग अपने सहयोगियों के साथ सामान उठाने अपने घर पहुंचे तो छोटेलाल के स्वजनों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
घटना की जानकारी पाकर जब पुलिस गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में रामेश्वर लोधी की शिकायत पर आरोपी मुसाब लोधी, विशाल लोधी, वीकेश लोधी, घनश्याम लोधी, सरोज लोधी, भारती लोधी, किरन लोधी और वीकेश की पत्नी सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस की तरफ से भी आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में वाधा का मामला दर्ज कर लिया गया है।