प्रेमिका के छोड़ देने के बाद युवक ने खोया मानसिक संतुलन, टावर पर चढ़कर रखी अजीब मांग
शिवपुरी के मानीपुरा में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक रवि जाटव दो दिन में दो बार मोबाइल टावर पर चढ़ गया। वह अपनी प्रेमिका और उसके पिता को बुलाने की जिद कर रहा था। छेड़छाड़ के केस के बाद से युवक मानसिक तनाव में है। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है।
Publish Date: Sun, 22 Jun 2025 08:08:58 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Jun 2025 08:17:34 PM (IST)
परिवार ने समझाकर युवक को नीचे उतारा। (फोटो- नईदुनियाप्रतिनिधि)HighLights
- प्रेमिका और उसके पिता को बुलाने की जिद
- तीन साल से चल रहा मानसिक बीमारी का इलाज
- लड़की ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का मामला
नईदुनिया न्यूज, शिवपुरी। मानीपुरा क्षेत्र में रहने वाला एक युवक दो दिन में दो बार मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार को टावर पर चढ़े युवक को पुलिस और परिजनों ने समझाकर नीचे उतारा, लेकिन रविवार सुबह वह फिर से टावर पर चढ़ गया।
प्रेमिका व उसके पिता को बुलाने की जिद पर अड़ गया। युवक की पहचान रवि पुत्र गणेशा जाटव (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मानीपुरा का ही रहने वाला है।
लड़की ने कराया है छेड़छाड़ का मामला दर्ज
- बताया जा रहा है कि रवि का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसका इलाज पिछले तीन साल से ग्वालियर में चल रहा है। रवि की मां ने बताया कि तीन साल पहले वह पड़ोस में रहने वाली एक सजातीय युवती के साथ घर से भाग गया था। कुछ समय बाद दोनों वापस लौट आए। लड़की ने परिवार के दबाव में रवि पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करा दिया।
इस घटना के बाद से रवि गहरे मानसिक तनाव में रहने लगा। बार-बार उसी घटना को याद करके वह विचलित हो जाता है। आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश करता है। शनिवार को पहली बार वह मोबाइल टावर पर चढ़ा था, जहां काफी समझाइश के बाद पुलिस और मां ने उसे नीचे उतारा।
रविवार सुबह वह फिर से टावर पर चढ़ गया। प्रेमिका व उसके पिता को मौके पर बुलाने की मांग करने लगा। आखिरकार बहन के काफी समझाने के बाद रवि नीचे उतर आया। पुलिस व परिवार फिलहाल उसे घर पर ही रखकर निगरानी कर रहे हैं। आगे की मेडिकल सहायता की तैयारी में जुटे हैं।