अधिग्रहण की प्रक्रिया में खामी को लेकर मशीनों का रोका रास्ता, होता रहा हंगामा
शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
पिछोर के बामौरकलां से 10 किमी दूर ग्राम दिदावनी के समीप उर नदी पर बांध का निर्माण होना है। बांध सहित दिदावनी से नांद तक जल संसाधन विभाग के अधीन बनने वाली नहर के लिए सरकार ने 2700 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। कुछ ही दिन पहले यहां हैदराबाद की मंटेना कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड ने काम शुरू किया है।
मंगलवार को उस समय खासा हंगामा हो गया जब करीब आधा दर्जन गांव के किसान काम के विरोध में निकल पड़े। उन्होंने नहर ख्ुदाई कर रही मशीनों का काम रुकवा दिया। किसानों का कहना था कि नहर के लिए ली जा रही जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया। अधिसूचना जारी नहीं की गई है। हमें मुआवजा कब मिलेगा पता नहीं। न तो नोटिफिकेशन हुआ और न ही धारा 11 और 15 के अलावा अन्य धाराओं का पालन किया गया ऐसे में हम कब आपत्ति करेंगे। यह कहते हुए किसानों ने मशीनों का काम रुकवा दिया। ग्राम वीरपुर, लभेड़ा, बाचरौन सहित जरांय आदि गांव में किसानों ने खुदाई कर रही हिटैची मशीनों को रोक दिया।
यह बोले किसान
ग्राम दिदावनी के धीरज सिंह ने कहा कि हमें मुआवजा नहीं मिला है। किसान उमेश का कहना था कि उनकी थोड़ी सी ही जमीन है। इसमें से नहर निकाल रहे हैं और मुआवजा भी नहीं दे रहे। हमारे खेत में बिना पूछे खुदाई शुरू कर दी। यशवंत का कहना था कि उससे बिना पूछे नहर खोद दी है। इसी तरह किसान बिजला का कहना था कि उसकी जमीन में भी बिना पूछे मश्ीन चला रहे हैं। किसान माधौ लोधी ने कहा कि बिना पूछे खेत से नहर निकाल दी हैं। 20 दिन से घूम रहा हूं। मनोज लोधी, जामवती, परमो, चंदनसिंह, संपत लोधी आदि ने भी एक स्वर में यही आरोप लगाए। किसानों का यह भी कहना था कि जिस कंपनी को काम दिया है, उसने पेटी कांट्रेक्टरों को काम दे दिया है जो हमारी सुनवाई नहीं करते।
यह बोले अधिकारी
हमने किसानों को नहर और बांध के पेटे अब तक 60 करोड़ का भुगतान कर दिया है। कुछ भुगतान अभी भी बाकी है सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
नरेन्द्र मिश्रा, एसडीओ जल संसाधन विभाग और योजना प्रभारी।
27 कैप्सन-नहर की खुदाई के दौरान विरोध पर उतरे किसानों ने मशीनों का काम बंद कराया। किसान बोले पहले मुआवजा दो फिर नहर खोदो।
-------
52 रिपोर्ट निगेटिव, 1 रिजेक्ट, 37 सैंपल भेजे
ट्रूनेट के बाद ग्वालियर की रिपोर्ट में भी एसपी निगेटिव
शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
स्वास्थ्य महकमें ने मंगलवार की शाम बुलेटिन जारी किया। सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने बताया कि 53 रिपोर्ट आई हैं। इनमें से 1 रिजेक्ट और 52 निगेटिव हैं। उन्होंने बताया कि आज 37 सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। सोमवार को ट्रूनेट पर सैंपल निगेटिव आने के बाद एसपी राजेश चंदेल का ग्वालियर भेजा गया सैंपल भी निगेटिव आया है।
स्वास्थ्य महकमे ने 79 हजार 871 की स्क्रीनिंग कर ली है। 59 हजार 100 होम क्वारंटाइन में से 14 हजार 632 अब भी घरों में हैं। आइसोलेशन वार्ड में 9 मरीज भर्ती हैं। मंगलवार तक कुल 2014 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 1936 निगेटिव आए हैं। जिले के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हैं, जबकि 10 स्वस्थ हो गए हैं। स्वास्थ्य महकमे ने मंगलवार को 47 बाहर से आए लोगों सहित ट्रूनेट मशीन पर करैरा के बैंक मैनेजर सहित 5 स्टाफ के सैंपल लिए।