Shivpuri News : उत्तर प्रदेश के दो युवकों के शव शिवपुरी में रेलवे ट्रैक पर मिले
Shivpuri News : शव मिलने के बाद पुलिस का कहना कि शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की दिशा तय की जाएगी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 06 Oct 2023 12:09:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Oct 2023 12:09:51 PM (IST)
HighLights
- गुना में हार्वेस्टर चलाने का काम करते थे
- हत्या, हादसा और आत्महत्या में उलझी गुत्थी
- ट्रैक पर शव मिलने से पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
Shivpuri News : शिवपुरी(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बदरवास थानांतर्गत ग्राम सिंगाखेड़ी में गुरुवार को दो युवकों के शव एक साथ पड़े मिले। दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले रामकृपाल वर्मा व तुलसी राजपूत के रूप में हुई। दोनों पड़ोसी गुना जिले में हार्वेस्टर चलाने आए थे, थे और अपने घर जाने के लिए गुना से रवाना हुए थे। ऐसे में सिंगाखेड़ी में रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव मिलने से पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
गुरुवार की सुबह मिले शव
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पुलिस को गुना-ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर ग्राम सिंगाखेड़ी के पास खंबा नंबर 1129/23 एंव 1129/25 के पास दो डेड बाडी पड़ी मिलीं।
मोबाइल से शिनाख्त
घटना स्थल पर पड़े मोबाइल से जब मृतकों की शिनाख्त की गई तो उनकी पहचान रामू पुत्र रामकृपाल वर्मा निवासी ग्राम सुब्रेली व रोहित पुत्र तुलसी राजपूत निवासी ओरंगाबाद, जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई।
दोनों के पास काफी रुपये थे
बताया जा रहा है कि गुना से घर जाते समय दोनों के पास काफी रुपये भी थे, परंतु घटनास्थल पर कोई पैसा नहीं मिला है। ऐसी हालात में दोनों के शव सिंगाखेड़ी के रेलवे ट्रैक पर पड़े मिलना मामले को संदिग्ध बना रहा है।
नहीं मिली धनराशि की जानकारी
यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों युवकों की मौत हादसा है, आत्महत्या है या फिर हत्या। इसके अलावा दोनों युवकों के पास जो पैसा था उस पैसे की भी कोई जानकारी नहीं लग सकी है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की दिशा तय की जाएगी।