Shivpuri News: पति के सामने नवविवाहिता की ट्रेन से गिरकर मौत, कंधे पर लादकर लगाई मदद की गुहार
उज्जैनी एक्सप्रेस से इंदौर जाते समय नवविवाहिता शिवानी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। उल्टी करने के लिए वह गेट पर गई थी, तभी हादसा हुआ। पति ने चेन खींची और मदद मांगी, लेकिन जीआरपी ने सहयोग नहीं किया। अस्पताल पहुंचने पर शिवानी मृत पाई गई।
Publish Date: Wed, 28 May 2025 08:13:54 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 May 2025 08:13:54 PM (IST)
ट्रेन से गिरकर नवविवाहित की मौत। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)HighLights
- ट्रेन से गिरने से नवविवाहिता की मौत।
- उल्टी करते समय गेट से फिसली।
- पति ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी।
नईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रातौर के पास नवविवाहिता की ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। बोगी में उसे उल्टी महसूस हुई। वह उल्टी करने के लिए ट्रेन के गेट पर आई। इस दौरान हादसा हो गया। महिला अपने पति के साथ ग्वालियर में रहने वाले दादा-दादी से मिलकर उज्जैनी एक्सप्रेस से इंदौर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार उरई (उत्तर प्रदेश) निवासी शिवानी शर्मा (22) की शादी ग्वालियर निवासी एडवोकेट विकास जोशी के साथ 16 अप्रैल को हुई थी। शिवानी एलएलबी की छात्रा थी। शादी के बाद उसकी परीक्षा होने के कारण विकास उसे उरई ले गया था।
उल्टियां करते समय हुआ हादसा
- 27 मई को सुबह वह उरई से रवाना हुए और ग्वालियर के पारस विहार कॉलोनी में रहने वाले अपने दादा-दादी से मिलने आ गए। 27 मई की शाम को पत्नी के साथ इंदौर जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ। ट्रेन में रात के समय शिवपुरी रेलवे स्टेशन क्रॉस करने के बाद पत्नी शिवानी को उल्टियां आईं। वह अपनी बर्थ से उठकर बोगी के गेट पर खड़ी होकर उल्टियां करने लगी।
- इसी दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर गई। शिवानी को ट्रेन से गिरा देख उसके पति विकास जोशी ने ट्रेन की चेन खींची। ट्रेन की रफ्तार कम होने पर वह भी ट्रेन से नीचे कूद गया। विकास ने कहा कि उसकी पत्नी गिरने के बाद उसने जीआरपी को मदद के लिए फोन किया था।
जीआरपी पुलिस ने नहीं की मदद
- जीआरपी ने उसे बोला कि कुछ देर रुको हम आते हैं। बकौल विकास जोशी चेन खींचने के बाद ट्रेन के धीमे होते ही वह कूद गया, तब तक ट्रेन लगभग एक किमी आगे आ चुकी थी। उसने मोबाइल की रोशनी में पत्नी को ढूंढा। उसको कंधे पर रखकर कुछ दूर चला। इस दौरान उसे जीआरपी पुलिस मिल गई।
- जीआरपी पुलिस ने उनकी मदद करने की बजाय उस पर संदेह करते हुए कहा कि दोनों घर से भाग कर जा रहे हैं। अपना नाम-पता लिखवा कर जाओ। विकास के अनुसार वहां से वह कुछ दूर तक और आया। इस दौरान उसे पुलिस चेकिंग मिली। पुलिस ने मदद करते हुए गाड़ी को रुकवा कर जिला अस्पताल तक पहुंचवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया।