Shivpuri News: होली पर द्वारिका से अरुणाचल के लिए शिवपुरी को मिली नई रेल की सौगात
Shivpuri News: रेल मंत्रालय ने होली के त्योहार के बीच दी बड़ी सौगात। शिवपुरी के यात्री द्वारिका, अहमदाबाद से लेकर अरुणाचल प्रदेश कर सकेंगे यात्रा।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 27 Feb 2023 05:07:42 PM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Feb 2023 06:06:00 PM (IST)

Shivpuri News: शिवपुरी. नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल मंत्रालय ने होली के त्योहार के बीच शिवपुरी को बड़ी सौगात दी है। इससे शिवपुरी के रहवासी द्वारिका, अहमदाबाद से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की यात्रा कर सकेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जेडआरयूसीसी मेंबर धैर्यवर्धन ने बताया कि रेल क्रमांक 09525 एवं 09526 ओखा-नाहर लागुन एक्सप्रेस पाकिस्तान के समुद्री बार्डर, भगवान श्रीकृष्ण की पावन नगरी द्वारिकापुरी से हिमालयीन चीन बार्डर तक पर्यटन कराएगी।
कुछ ऐसा रहेगा शेड्यूल
शिवपुरी के तीर्थयात्री और पर्यटक रात्रि दो बजे शिवपुरी से ट्रेन में चढकर दूसरे दिन अर्द्ध रात्रि में दो बजकर 30 मिनट पर द्वारिका पहुंचेंगे। इसी क्रम में एक्सप्रेस द्वारिका से मंगलवार रात्रि 10 बजे चलेगी। 24 घंटे बाद रात्रि 10 बजे बुधवार को शिवपुरी पहुंचेगी। शिवपुरी से अरुणाचल प्रदेश जाने के लिए यात्रियों को बुधवार रात्रि 10 बजे ट्रेन मिलेगी, जो शुक्रवार को प्रातः काल चार बजे नाहरलागुन अरुणाचल प्रदेश में उतार देगी। अरुणाचल प्रदेश के नाहरलागुन से प्रातः 10 बजे बुधवार को यह ट्रेन चलकर रविवार को अर्द्ध रात्रि बीत जाने के उपरांत लगभग दो बजे सोमवार को शिवपुरी में आएगी।
मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी सेवा
मार्च के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ हो रही यह रेलगाड़ी ओखा, द्वारिका, अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, प्रयागराज, काशी बनारस होते हुए बिहार, पश्चिम बंगाल, असम होकर अरुणाचल प्रदेश में पहुंचेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विशेष रेलगाड़ी में लगभग 10 एसी कोच एवं एक दर्जन स्लीपर श्रेणी के कोचेज रखे हैं। यह विशेष रेलगाड़ी लगभग तीन हजार तीन सौ किलोमीटर की यात्रा 65 घंटे में पूरी करेगी, जिसमें वह 50 रेलवे स्टेशन पर स्टापेज देकर यात्रियों को दूरगामी, बहुमूल्य सुविधा प्रदान करेगी। धैर्यवर्धन ने कहा कि गुना इटावा रेल लाइन में अपार संभावनाएं हैं, इसलिए वे भी सदैव इस रेलवे ट्रैक के अधिकतम उपयोग के लिए निरंतर पत्राचार कर रहे हैं।