करैरा (नईदुनिया न्यूज)।
ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज प्रोजेक्ट में गति देने के साथ ही क्षेत्र के लोगों को सवाई माधोपुर-श्योपुर-शिवुपरी-झांसी नई रेलवे लाइन की स्वीकृति की काफी उम्मीदें हैं। 12 साल से यह प्रोजेक्ट अटका हुआ है। वर्ष 2010 में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बैनर्जी द्वारा इसके लिए स्वीकृति दी गई थी जिसके बाद 2015 में सर्वे का काम भी हो गया। कई दिग्गजों ने इस मुद्दे को उठाया, लेकिन अब तक काम चालू नहीं हो पाया। इस रेलवे लाइन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई, स्व. राजमाता सिंधिया सहित पूर्व रेल मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया आवाज उठा चुके हैं। इस लाइन के चालू होने से दो राज्य की राजधानी जयपुर और लखनऊ जुड़ जाएंगे जो व्यापार की दृष्टि से बहुत लाभदायक होगा। इसके साथ ही इससे ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना व गुना को भी लाभ मिलेगा। जून 2019 में इस मामले को ग्वालियर सासंद विवेकनारायण शेजवलकर ने भी संसद में उठाया था। अब इसकी प्रक्रिया फिर से शुरू हो चुकी है। यह प्रोजेक्ट करैरा के लिए काफी अहम है क्योंकि यहां पर देश का सबसे बड़ा आइटीबीपी का केंद्र स्थित है।
इस नए रेल मार्ग को लेकर जिले के लोग इसलिए भी मांग उठाते रहे हैं क्योंकि यदि श्योपुर का रेल से सीधा जुड़ाव सवाई माधोपुर से होगा तो देश भर के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। वर्ष 2010 में रेल बजट में ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी, वहीं सवाईमाधोपुर-श्योपुर-शिवपुरी-झांसी नई रेलवे लाइन के सर्वे को मंजूरी दी और सर्वे के लिए बजट भी निर्धारित किया गया था। इस प्रोजेक्ट में नई लाइन सवाई माधौपुर से श्योपुर, पोहरी, शिवपुरी, करैरा होते हुए उप्र के झांसी रेल लाइन से जुडन?ी है।
आइटीबीपी को भी मिलेगा लाभ
देश का सबसे बड़ा आइटीबीपी केंद्र करैरा में स्थित हैं। यहां पर आइटीबीपी के देशभर के जवान और अफसर विभिन्ना प्रशिक्षणों के लिए आते हैं। इस लिहाज से यह लाइन काफी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इससे आइटीबीपी का सबसे बड़ा केंद्र भी देश के कई हिस्सों से बेहतर रूप से जुड़ सकेगा। इससे यहां आने वाले सेना के पदाधिकारियों और जवानों को भी काफी राहत मिलेगी।
इनका कहना है..
इसकी प्रक्रिया चल रही है और इस पर जल्द ही विस्तृत जानकारी दूंगा। हाल ही में जब बैठक हुई थी तब इस मुद्द को उठाया था और संबंधित अधिकारी का इस पर जवाब आना शेष है। इसके लिए पत्र भी लिखा है और उम्मीद है कि जल्द ही इस रेल लाइन का काम शुरू होगा।
- विवेक शेजवलकर, सांसद ग्वालियर