Shivpuri Train News: आज से कोलारस और बदरवास में रुकेगी इंटरसिटी
Shivpuri Train News: कोराेनाकाल से बंद कोलारस और बदरवास रेलवे स्टेशन पर सोमवार से रुकेगी इंटरसिटी। सांसद केपी यादव दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी ।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 05 Mar 2023 06:01:06 PM (IST)
Updated Date: Sun, 05 Mar 2023 09:33:32 PM (IST)

Shivpuri Train News: शिवपुरी .नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना काल में कोलारस स्टेशन पर बंद हुए ट्रेनों के स्टापेज को लेकर कोलारसवासी काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसे लेकर क्षेत्रीय सांसद डा. केपी यादव ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र की मांग को प्रमुखता से रखा तथा तत्काल कोरोना काल मे बंद हुए ट्रेनों के स्टापेज को बहाल करने के आदेश रेलवे विभाग द्वारा जारी किए गए।
रेलवे से जारी हुआ है यह आदेश
रेलवे से जारी आदेश के अनुसार गाड़ी क्रमांक 12197 ग्वालियर-भोपाल, 11125 रतलाम-ग्वालियर,14317 इंदौर- देहरादून, 19811 कोटा-इटावा, 21125 रतलाम-भिंड, 12198 भोपाल-ग्वालियर, 11126 ग्वालियर-रतलाम, 14318 देहरादून-इंदौर, 19812 इटावा- कोटा, 21126 भिंड-रतलाम ट्रेनों के स्टापेज को कोलारस स्टेशन पर बहाल किया गया है। इसी तारतम्य में आगामी छह मार्च को गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह आठ बजकर 29 मिनट पर कोलारस पर रुकेगी। इसे सांसद केपी यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इसी ट्रेन में बैठ कर बदरवास तक जाएंगे, क्योंकि इस ट्रेन का स्टापेज कोलारस के साथ बदरवास भी स्वीकृत हुआ है।