नईदुनिया न्यूज पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा से मजदूर का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मजदूर का अपहरण संदेह के आधार पर किया गया था, बाद में उसे रिहा करने के एवज में फिरौती की मांग की गई थी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सोनीपुरा निवासी विनोद पुत्र पीतम जाटव का 10 जून को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और उसे कार में बिठाकर डरा धमका कर सुनारी चौकी क्षेत्र के ग्राम सढ़ के जंगल में स्थित खेत पर ले गए। वहां विनोद की जमकर मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने विनोद के ही मोबाइल से उसके स्वजनों को फोन लगवा कर दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की। जब फिरौती का फोन विनोद के पिता पर पहुंचा तो उसने पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश करने के लिए विनोद के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर विनोद का पता किया। मोबाइल लोकेशन जब लगातार एक ही स्थान पर नजर आई तो पुलिस ने उक्त स्थान को ट्रेस किया और आधी रात को ही उक्त स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए। जिस जगह से अपह्त को रिहा करवाया गया है वह किसी मोहित जाटव का खेत बताया गया।
ये भी पढ़ें- इंदौर जिला न्यायालय के खाते में साइबर अपराधियों ने लगाई सेंध, पेटीएम से निकाले 64 लाख रुपये
इसी आधार पर पुलिस ने पड़ताल करते हुए मोहित जाटव को उठाकर पूछताछ की तो पता चला कि मोहित की बहन किसी लड़के के साथ भाग गई है। जब उन्होंने अपनी बहन की पतारशी की तो उन्हें बताया गया कि अगर विनोद जाटव को उठा लोगे तो तुम्हारी बहन वापस आ जाएगी। इसी के चलते विनोद का अपहरण किया गया था, लेकिन जब कुछ सफलता नहीं मिली तो उसकी रिहाई के एवज में फिरौती मांग ली।
मोहित ने बताया कि उसके साथ अपहरण में विनोद अहिरवार पुत्र रामस्वरूप अहिरवार उम्र 35 साल निवासी होमगार्ड कालोनी थाना कोतवाली जिला दतिया, अनिल अहिरवार पुत्र ठाकुरसाद अहिरवार उम्र 27 साल निवासी ग्राम छोटी बड़ौनी थाना बड़ौनी जिला दतिया, जयराम अहिरवार पुत्र मनमोहन लाल अहिरवार उम्र 28 साल निवासी रेलवे स्टेशन के पीछे रामनगर थाना कोतवाली जिला दतिया भी शामिल थे। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली गई है।