MP News: पार्वती नदी में समाई तीन जिंदगी, लोगों के खड़े हुए रोंगटे, चिपके मिले ताऊ-भतीजे के शव
श्योपुर जिले में पार्वती नदी और नालों में आई बाढ़ का पानी उतरने के बाद इसका जानलेवा रूप सामने आया है। अमल्दा गांव में खेत में चाचा-भतीजे के शव मिले। बुधवार दोपहर राजू यादव (40) भतीजे शिवम (16) के साथ खेत पर पाइप लाइन को बहने से बचाने के लिए गए थे, इसी दौरान में खेत में पहुंचे पार्वती नदी के बहाव में बह गए।
Publish Date: Thu, 31 Jul 2025 09:54:12 PM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Jul 2025 09:54:12 PM (IST)
MP News: पार्वती नदी में समाई तीन जिंदगीनईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर। श्योपुर जिले में पार्वती नदी और नालों में आई बाढ़ का पानी उतरने के बाद इसका जानलेवा रूप सामने आया है। अमल्दा गांव में खेत में चाचा-भतीजे के शव मिले। बुधवार दोपहर राजू यादव (40) भतीजे शिवम (16) के साथ खेत पर पाइप लाइन को बहने से बचाने के लिए गए थे, इसी दौरान में खेत में पहुंचे पार्वती नदी के बहाव में बह गए। गुरुवार सुबह 6 बजे दोनों के शव नदी किनारे खेत में एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले।
ग्राम पचावली में बर्बादी का मंजर
वहीं, 50 वर्षीय चरवाहे बनवारी जाटव अपनी भैंस को बहते नाले से निकालने उतरा था, उसका भी शव मिल गया। शिवपुरी में सिंध नदी में उफान से आई बाढ़ से के ग्राम पचावली में बर्बादी का मंजर नजर आया। यहां आधा सैकड़ा परिवार बेघर हो गए हैं। हालांकि पानी उतरने से कई रास्तों पर आवागमन चालू हो गया है। मुरैना में तीन दिन से लगातार उफनती जा रही चंबल नदी का जलस्तर गुरुवार शाम से घटना शुरू हुआ है।