शिवपुरी में सल्फास से बनी गैस से बेटे-बेटी की मौत, कपल की भी हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए रखी सल्फास की गोलियों से बनी गैस से एक परिवार में बेटे-बेटी की मौत हो गई। इसके अलावा दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 09:58:57 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 09:58:57 PM (IST)
गेहूं के बोरों में रखी सल्फास से बनी गैस से बेटे-बेटी की मौत (सांकेतिक तस्वीर)नईदुनिया प्रतिनिधि शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र की भटनावर चौकी अंतर्गत ग्राम मालबर्वे में गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए रखी सल्फास की गोलियों से बनी गैस से एक परिवार में बेटे-बेटी की मौत हो गई। दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
गेहूं की बोरियों में रखा था सल्फास
जानकारी के अनुसार ग्राम मामबर्वे निवासी गिर्राज धाकड़ ने घर में दो दिन पहले गेहूं की बोरियों में सल्फास रखा गया था। जिस कमरे में यह बोरियां रखीं थीं, उसी कमरे में गिर्राज व उसका परिवार सो रहा था।
सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गिर्राज धाकड़ उसकी पत्नी पूनम, बेटी मानवी (पांच) व तीन साल के बेटे की तबीयत बिगड़ गई। चारों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
काफी जहरीला होता है सल्फास
सल्फास वैसे तो कीड़ों से बचाव के लिए रखा जाता है, लेकिन यह बहुत जहरीला भी होता है। अक्सर लोग इसे ड्रम आदि में रखते हैं। यदि कमरे में रखा जाए और इसी कमरे में कोई सो रहा हो तो जहरीली गैस बनने से जान को खतरा हो सकता है क्योंकि यदि किसी कमरे में सल्फास रखा हो तो उसमें भी मुंह पर कपड़ा बांधकर जाना चाहिए। पान सिंह करोलिया, प्रभारी उप संचालक कृषि।