नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी। करैरा विकासखंड के ग्राम छिरारी में गुर्जर परिवार में आयोजित तेरहवीं के आयोजन में खाना खाने से ढाई सौ लोग बीमार हो गए। सूचना मिलने के बाद जिला एवं विकासखंड स्तर से स्वास्थ्य टीमों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का उपचार किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
ग्राम छिरारी में 18 जून को ग्रामीण जसरथ गुर्जर के पिता स्व. कमल गुर्जर की तेरहवीं का आयोजन था। दावत में खीर, मालपुआ और पूड़ी सब्जी बनी थी। आशंका है कि दोपहर में तापमान अधिक होने के कारण खीर खराब हो गई। जिन ग्रामीणों ने वह खीर खा ली, उन्हें कुछ समय बाद उल्टी दस्त की शिकायत हुई। ग्रामीणों के अनुसार बाद में खीर को फिंकवा दिया गया था।
रात होते-होते बीमार लोगों की संख्या बढ़ी तो जानकारी प्रशासन तक पहुंची। सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने जिला मुख्यालय से डॉ. एसके पिप्पल के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल भेजा। विकासखंड स्तर से डॉ. रोहित भदकारिया एवं डॉ. नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य दल को रवाना किया। घर-घर जाकर बीमार लोंगो का उपचार किया जा रहा है।
अभी तक दो सौ लोगों का उपचार कर दिया गया है। फूड सेफ्टी की टीम ने भी खाने में उपयोग की गई सामग्री की जांच पड़ताल की है। छिरारी के अलावा अन्य गांवों में भी पीड़ित हैं। सीएमएचओ डॉ. ऋषिश्वर के अनुसार गांव में अगले तीन तक स्वास्थ्य टीम डेरा डालकर मॉनीटरिंग करेगी, ताकि किसी भी मरीज की हालत गंभीर न हो। एहतियातन वहां पर एम्बुलेंस भी खड़ी करवा दी गई है। गांव के स्कूल में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है।