Shivpuri News: शिवपुरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के पुत्र दिनेश लोधी का इंटरनेट मीडिया पर एक आडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें वह पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने और कांग्रेस से आने वालों द्वारा रुपये कमाने की बात कहते हुए सुनाई दे रहा है। वीडियो में दिनेश लोधी ने यह भी कहा है कि उसके पिता अच्छे हैं, लेकिन कान के कच्चे हैं। बता दें कि दिनेश लोधी आए दिन किसी न किसी विवाद में रहते हैं। उनके पिता प्रीतम पिछोर से भाजपा के टिकट पर विधायक हैं और दिनेश लोधी कांग्रेस में था। उसके और पिता के बीच का टकराव सार्वजनिक रूप से भी सामने आ चुका है।
खुद के द्वारा ही बनाए गए वीडियो में दिनेश लोधी कह रहा है कि ‘कुछ लोग हैं जो मुझे पिछोर नहीं रहने दे रहे हैं। कुछ फर्जी नेता हैं जिनके काम चल रहे हैं। जैसे ही हम चुनाव जीते थे तो जनता के चेहरे पर खुशी अलग थी कि अब हम दुखी नहीं होंगे। आज विधायक जरूर बन गए हैं, लेकिन जो पुराने कार्यकर्ता थे 20 साल से लगे हुए थे, उनका कोई काम नहीं हो पा रहा है और वे घर पर बैठे हुए हैं। मैं एक महीने में ही सारी समस्या दूर कर दूंगा। बस एक महीने रुक जाओ। कार्यकर्ताओं को काम दिलवाना है। ऐसे कार्यकर्ता भी हैं जिन पर 10 साल से केस लगे हुए हैं और वे घर बैठे हैं। कुछ नेता कल कांग्रेस में काम कर रहे थे बढ़िया पैसा कमा रहे थे और अब आज बीजेपी में आ गए हैं और उनका बढ़िया काम चल रहा है। हरिभान, इंदल और एक-दो हैं जो उनसे 10-10 लाख रुपये ले रहे हैं। आप आ जाओ हम आपको सदस्यता दिलवा रहे हैं और काम करवा रहे हैं। आप बताएं क्षेत्र में कैसे काम होगा। मेरे पिताजी गलत काम नहीं कर रहे हैं, वे अच्छे हैं, लेकिन काम के कच्चे हैं। कोई मेरी या भईया की शिकायत करने जाता है तो कम से कम एक बार हमसे पूछ लिया करें तो सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। नईदुनिया इस प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।