-लगातार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक बिगाड़े हालात, अलर्ट प्रशासन
शिवपुरी(नईदुनिया प्रतिनिधि) जिले सहित मड़ीखेड़ा डेम के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते एक ओर जहां शहर से लेकर गांव तक हालात खराब हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मेड़ीखेड़ा डेम में जलस्तर इतना बढ़ गया है कि अमोला पर फोरलेन हाईवे पानी में डूब गया है। इसी के चलते मड़ीखेड़ा बांध प्रबंधन ने डेम के छह गेट खोल दिए हैं। डेम प्रबंधन ने आसपास के गांव को पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि कोई भी नदी के पास न जाए।
उल्लेखनीय है कि मड़ीखेड़ा डेम की क्षमता 346.25 मीटर तक है और गुरूवार की सुबह 9 बजे बांध में इसी स्तर तक पानी भर गया। डेम का जल स्तर 346.25 मीटर तक पहुंचते ही अमोला पुल के पास फोरलेन हाईवे पानी में डूबना शुरू हो गया। इसी के चलते मड़ीखेड़ा बांध प्रबंधन ने 4500 क्यूमेक से 5500 क्यूमेक पानी बांध से छोड़ने का निर्णय लिया और बांध के छह गेट खोल दिए। मड़ीखेड़ा प्रबंधन ने गांव वालों को अलर्ट किया है कि अब नदी में जल स्तर बढ़ जाएगा क्योंकि बांध से नदी में पानी ज्यादा छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने भारी बारिश की संभावना के चलते सिंध नदी व डेम के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है।
इधर सांख्य सागर झील भी हुई ओवर फ्लो
शहर में भारी बारिश के चलते सांख्य सागर झील का जल स्तर इतना अधिक हो गया है कि झील में पानी की स्टोरेज क्षमता ही खत्म हो गई है। झील से पानी ओवर फ्लो होने लगा है और सांख्या सागर झील के स्टॉप डेम के ऊपर से बहने लगा है। इसी के चलते प्रशासन ने ग्राम कोटा सहित आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर झील का नजारा देखने के लिए सुबह सैंकड़ों लोग सांख्य सागर झील सहित भदैया कुंड और अन्य जल स्त्रोतों पर पहुंचे। जंगली क्षेत्रों में भी जो जल स्त्रोत हैं वह भी लगातार बारिश के बाद तेजी से बहने लगे हैं।
कई कालोनियों में भरा पानी, हालात बदतर
शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की कई कालोनियों में पानी भर गया। रास्तों पर भी ऐसे हालात बन गए कि लोगों को घरों निकलना तक दूभर हो गयां महल के पीछे वाले हिस्से में नाली चौक होने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकी और पानी कालोनी, रास्ते से होते हुए घरों तक पहुंच गया। कालोनी वालों का कहना था कि वह कई बार इस बात की शिकायत नपा को दर्ज करा चुके हैं कि नाली चौक है इस कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है बाबजूद इसके नपा प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है। लोगों के अनुसार नपा की असुनवाई के कारण कालोनी वालों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
इधर पाइप लाइन के लिए खोदी सड़क धंसकी
शहर में आईबी सेंटर तक पानी पहुंचाने के लिए नपा के ठेकेदार ने ग्वालियर वायपास से महल रोड़ तक करीब एक किमी सड़क को खोद कर पाइप लाइन बिछाई है। ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के बाद सिर्फ वैसे ही मिट्टी पटक दी। इसी क्रम में शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते अब यह मिट्टी धंसकने लगी है। बताया जा रहा है कल सड़क धंसकने के कारण एक बच्चा मिट्टी में अंदर चला गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाला। अब इस सड़क पर हादेश की आशंका बढ़ गई है।
फोटो-मड़ीखेड़ा के खुले छह गेट
फोटो-फोरलेन पर भरा हुआ पानी
फोटो-नाली चौक होने के कारण कालोनी में भरा पानी